11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शतरंज में सुभाष और कैरम में सबा परवीन बनी विजेता

शतरंज में सुभाष और कैरम में सबा परवीन बनी विजेता

मुजफ्फरपुर.

चित्रांश खेल व सांस्कृतिक मंच, युगसृजन के संयुक्त तत्वावधान में चित्रगुप्त एसोसिएशन के परिसर में आयोजित राधा सिन्हा मेमोरियल कैरम और शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ राजीव कुमार और डॉ पीसी वर्मा ने आपस में शतरंज की बाजी चल कर किया. इस अवसर पर मधुप कुमार, चंद्र शेखर चंदू, राजेश कुमार सिन्हा, केके सिन्हा, संदीप कुमार, डॉ अजय कुमार उपस्थित रहे. पांच चक्र में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता प्राप्त सुभाष चंद्र सिन्हा ने 4 अंक प्राप्त कर बेहतर प्रोग्रेसिव के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं सेंट्रल बैंक कोलकाता में पदास्थापित मनोज कुमार ने 4 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. शतरंज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण उप मेयर डॉ मोनालिसा, डॉ नवीन कुमार, मधुप कुमार, राजेश रौशन ने संयुक्त रूप से किया. मंच संचालन राजीव कुमार सिन्हा ने किया. संजय सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कैरम प्रतियोगिता में सबा परवीन ने शालू कुमारी और शगुन को हरा कर अपने पुल में प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रिया नंदिनी ने सहला परवीन को पराजित किया. तीसरे पुल में सोनाली कुमारी ने स्वर्णिम और श्रेया वाणी को पराजित किया. इससे पूर्व स्वर्णिम ने श्रेया वाणी को पराजित किया. पुरुष वर्ग में अरशद अली ने गोविंद कुमार को और जलज कुमार ने तनवीर आलम को पराजित कर अगले चक में प्रवेश किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें