मोतीझील पांडेय गली का सबमर्सिबल फेल, 200 परिवारों को पेयजल संकट

मोतीझील पांडेय गली का सबमर्सिबल फेल, 200 परिवारों को पेयजल संकट

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 1:38 AM

चार दिनों से पूरी तरह ठप है आपूर्ति, आसपास के मोहल्ले से बाल्टी व डब्बा में भर लोग ला रहे हैं पानी पार्षद ने कहा, शिकायत के बाद भी जलापूर्ति शाखा नहीं कर रहा कोई कार्रवाई मुजफ्फरपुर. वार्ड 24 के अयोध्या प्रसाद लेन (पांडेय गली) में लगा नगर निगम का सबमर्सिबल फेल हो चुका है. इससे पंप से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इस कारण लगभग दो सौ परिवारों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी मुकेश पटेल ने कहा कि सबमर्सिबल से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. इससे उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. आसपास के मोहल्ले से पानी लाना पड़ रहा है. बीच-बीच में थोड़ा-थोड़ा पानी मिल भी रहा था, लेकिन चार दिनों से नल सूखा हुआ है. एक बूंद पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. वहीं स्थानीय वार्ड पार्षद शोभा देवी का कहना है कि पांडेय गली में लगा सबमर्सिबल तीन-चार साल पहले लगाया गया था. अब वह फेल हो गया है. इसकी सूचना नगर निगम के पदाधिकारियों को दी जा चुकी है. साथ ही वहां नया सबमर्सिबल लगाने के लिए भी अधिकारियों को पत्र लिखी गई है. फिलहाल, अन्य पंपों से जोड़कर किसी तरह पानी की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन उसका फ्लो कम होने के कारण कई घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. वहीं, नगर निगम के जलकार्य शाखा के पदाधिकारियों का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. जहां पानी की कमी है. वहां वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आपूर्ति हाे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version