15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड में 2 जगहों पर बनेगा लो-हाइट सब-वे, लागत आएगी 7.57 करोड़ रुपये

मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड पर सब-वे निर्माण के लिए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से टेंडर जारी कर दिया गया है. जुब्बा सहनी स्टेशन, परमजीवर और ताराजीवर, रुन्नीसैदपुर स्टेशन के बीच सब-वे निर्माण के लिए जगह चिह्नित कर ली गयी है.

मुजफ्फरपुर. ट्रेस पासिंग को रोकने के लिये मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेल खंड में 2 जगहों पर 7.57 करोड़ लो-हाइट सब-वे का निर्माण कराया जायेगा. पूर्व मध्य रेल की ओर से इस बारे में टेंडर जारी किया गया है. जिसमें मुजफ्फरपुर-जुब्बा सहनी स्टेशन के बीच किमी. 6/8-6/9 पर एलएचएस का प्रावधान किया गया है. इसके निर्माण में 3,76,61,364 लागत राशि तय की गयी है.

ट्रेस पासिंग को रोकने के लिए लो-हाइट सब-वे का निर्माण

दूसरी ओर मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड पर परमजीवर व ताराजीवर, रुन्नीसैदपुर स्टेशन के बीच किमी. 36/7-8 पर ट्रेस पासिंग को रोकने के लिए लो-हाइट सबवे का निर्माण होगा. पूर्व मध्य रेल की ओर से इसके निर्माण में 3,81,11,717 लागत राशि तय की गयी है. इसके अलावे समस्तीपुर मंडल के कई और अलग-अलग रूट पर सब-वे को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है.

सब-वे के निर्माण से दुर्घटना पर होगा नियंत्रण

लो हाइट सब-वे, रेलवे लाइन को रोड ट्रैफिक को पार करने के लिए रेलवे लाइन के नीचे से दिया जाने वाला रास्ता होता है. इसीलिए जहां रोड पर अधिक ट्रैफिक है, वहां ऊपर में पुल और जहां रोड ट्रैफिक कम है. वहां एलएचएस का प्रावधान लाया जाता है. सब-वे के निर्माण होने से दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो सकेगा. लो हाइट सब-वे, रोड ओवरब्रिज निर्माण की अपेक्षा जल्द बनकर तैयार हो जाता है. अभी भी कई जगहों पर ट्रेस पासिंग के कारण लोग ट्रेन से दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.

Also Read : प्रॉपर्टी टैक्स जमा करना हुआ आसान, मुजफ्फरपुर नगर निगम ने खोला काउंटर, मिल रही 5 फीसदी की छूट भी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें