शहर की सड़कें व चौराहे पर बने सुधा मिल्क पार्लर हटेंगे

एक दशक पूर्व शहर के प्रमुख चौक-चौराहें एवं सड़क किनारे बनाये गये सुधा मिल्क पार्लर के भवन को अब ध्वस्त किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 8:34 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एक दशक पूर्व शहर के प्रमुख चौक-चौराहें एवं सड़क किनारे बनाये गये सुधा मिल्क पार्लर के भवन को अब ध्वस्त किया जायेगा. महापौर निर्मला साहू ने इससे संबंधित पूरी रिपोर्ट निगम प्रशासन से तलब की है. महापौर ने बताया कि जिस वक्त सुधा का मिल्क पार्लर काउंटर चौक-चौराहें एवं सड़क किनारे बना था. तब दूध या फिर सुधा का आइटम किसी दूसरे दुकानों में नहीं मिलता था. लोग सुबह-शाम लाइन लगा दूध सहित अन्य सामग्री की खरीदारी करते थे. नगर निगम व सुधा ने जनता की सहूलियत के ख्याल से यह कदम उठाया था. लेकिन, अब सुधा का दूध चौक-चौराहें एवं गली-मोहल्ले के लगभग सभी दुकानों में मिल रहा है. सुधा के साथ अन्य कंपनियां भी दूध सहित अन्य आइटम की बिक्री कर रही है. कई काउंटर ऐसे ही बंद पड़ी है. इसके आड़ में अतिक्रमण भी कई जगहों पर कर लिया गया है. ऐसे सभी स्थल को चिह्नित करते हुए रिपोर्ट मांगी गई है. अगली सशक्त स्थायी समिति व निगम बोर्ड की मीटिंग में इस प्रस्ताव को रख फैसला लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version