मेयर ने मांगी रिपोर्ट
-चौक-चौराहे पर जिस उद्देश्य से बना था मिल्क पार्लर, उसका उद्देश्य अब नहीं हो रहा पूर्ण-मेयर ने कहा-पब्लिक की सहूलियत के लिए बना था मिल्क पार्लर, अब हो रही है समस्यामुजफ्फरपुर.
एक दशक पूर्व शहर के प्रमुख चौक-चौराहें एवं सड़क किनारे बनाये गये सुधा मिल्क पार्लर के भवन को अब ध्वस्त किया जायेगा. महापौर निर्मला साहू ने इससे संबंधित पूरी रिपोर्ट निगम प्रशासन से तलब की है. महापौर ने बताया कि जिस वक्त सुधा का मिल्क पार्लर काउंटर चौक-चौराहें एवं सड़क किनारे बना था. तब दूध या फिर सुधा का आइटम किसी दूसरे दुकानों में नहीं मिलता था. लोग सुबह-शाम लाइन लगा दूध सहित अन्य सामग्री की खरीदारी करते थे. नगर निगम व सुधा ने जनता की सहूलियत के ख्याल से यह कदम उठाया था. लेकिन, अब सुधा का दूध चौक-चौराहें एवं गली-मोहल्ले के लगभग सभी दुकानों में मिल रहा है. सुधा के साथ अन्य कंपनियां भी दूध सहित अन्य आइटम की बिक्री कर रही है. कई काउंटर ऐसे ही बंद पड़ी है. इसके आड़ में अतिक्रमण भी कई जगहों पर कर लिया गया है. ऐसे सभी स्थल को चिह्नित करते हुए रिपोर्ट मांगी गई है. अगली सशक्त स्थायी समिति व निगम बोर्ड की मीटिंग में इस प्रस्ताव को रख फैसला लिया जायेगा.बेतरतीब तरीके से लगा यूनिपोल ट्रैफिक के लिए बनी समस्या
शहर के कई चौक-चौराहों पर नगर निगम विभिन्न निजी एजेंसी के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए यूनिपोल लगा दिया है. यह यूनिपोल अतिक्रमण का जहां संरक्षक बना है. वहीं, ट्रैफिक के लिए गंभीर समस्या बन गया है. कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार सहित कई प्रमुख चौराहा है, जहां एकदम सड़क से सटा यूनिपोल लगा दिया गया है. इसके बाद का पूरा एरिया नाला तक अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया है. बिना प्लानिंग यूनिपोल लगाये जाने से जब ट्रैफिक का सिग्नल रेड होता है, तब फुटपाथ से पैदल चलने वालों के लिए भी रास्ता नहीं बचता. महापौर ने सिटी मैनेजर से इससे संबंधित भी रिपोर्ट मांगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है