15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण औषधियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेंगी

स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण औषधियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेंगी

मुजफ्फरपुर. जिले में सबसे निचले स्तर के स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण औषधियों की समुचित मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ग्रीन चैनल-2 कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जिले में इसकी शुरुआत गायघाट व मुरौल में की गयी. जिला कार्यक्रम प्रबंधक रेहान अशरफ ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत आपूर्ति शृंखला के विशेषज्ञों के सहयोग से एक निश्चित समयावधि के अंतर्गत प्रखंड के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में औषधियों की मांग से लेकर औषधियों के ससमय परिवहन तक की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा मरीजों में औषधियों के वितरण की प्रक्रिया को और सुदृढ़ किया जाएगा. ग्रीन चैनल-2 में शामिल होंगे ये तत्व ग्रीन चैनल-2 के तहत स्टॉक प्रबंधन, औषधियों की मांग व खपत का पूर्वानुमान व ड्रग एंड वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम पर स्वास्थ्यकर्मियों का क्षमतावर्धन आदि करना शामिल है. औषधि मांग पत्र के लिए फिक्स्ड डेट, मूल दुकानों से दवाओं व उपभोग्य सामग्रियों की समय पर आपूर्ति, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं पीएचसी का अनुश्रवण भी शामिल है. ग्रीन चैनल-2 के फायदे इस कार्यक्रम के माध्यम से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की क्षमता का विकास, संसाधन प्रबंधन में निपुणता के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास होगा. इसके साथ ही औषधियों की बर्बादी रोकी जा सकेगी. औषधियों की ससमय आपूर्ति के साथ कम्युनिटी हेल्थ आफिसर द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें