सिकंदरपुर में भी मेट्रो स्टेशन का सुझाव, बस स्टैंड के पास होगा अंतिम स्टेशन
सिकंदरपुर में भी मेट्रो स्टेशन का सुझाव, बस स्टैंड के पास होगा अंतिम स्टेशन
मेरिन ड्राइव व आधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम को लेकर अखाड़ाघाट व कंपनीबाग के बीच सिकंदरपुर स्टेशन की बतायी गयी अहमियत
मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर मेट्रो के फेज-2 का अंतिम स्टेशन जंक्शन को जोड़ने के लिये सरकारी बस स्टैंड के आसपास होगा. प्रोजेक्ट के रूट एलाइन्मेंट के अनुसार एसकेएमसीएच, शहबाजपुर, जीरो माइल चौक, शेखपुर, अखाड़ाघाट, कंपनीबाग रोड और रेलवे स्टेशन है. जबकि बीते दिनों हुई बैठक के बाद सदस्यों की ओर से मिले सुझावों के अनुसार दोनों रूट एलाइन्मेंट में बदलाव के साथ स्टेशन की संख्या बढ़ सकती है. जिसमें जनप्रतिनिधियों की ओर से फेज-2 में अखाड़ाघाट के बाद सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन दिये जाने की बात कही गयी है. बताया गया है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सिकंदरपुर में मेरिन ड्राइव का निर्माण पूरा हो चुका है. जहां आने वाले दिनों में घूमने के लिये पहुंचने वालों की संख्या काफी अधिक होगी. वहीं पास में ही स्मार्ट सिटी से आधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. ऐसे में सिकंदरपुर चौक के आसपास मेट्रो स्टेशन होना जरूरी है. इसके साथ ही फेज-2 को एसकेएमसीएच के बजाये झपहां से लिये जाने की भी बात कही गयी है.फेज-1 में यूनिवर्सिटी के पास स्टेशन का सुझाव
मुजफ्फरपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का पहला फेज हरपुर बखरी से शुरू हो कर जीरोमाइल चांदनी चौक होते हुये कई स्टेशनों से हो कर रामदयालु नगर पर खत्म हो रहा है. इस फेज में भी बदलाव कर सदस्यों ने रूट एलाइन्मेंट में 2 और स्टेशनों को जोड़ने की बात कही है. जिसमें भगवानपुर चौक के बाद पताही हवाई अड्डा व खबड़ा के साथ ही यूनिवर्सिटी व एलएस कॉलेज इलाके स्टेशन दिये जाने का सुझाव रखा गया है. बैठक में शामिल पार्षद सह सदस्य राजीव कुमार पंकू ने बताया कि विश्वविद्यालय के साथ एक ही परिसर में एलएस कॉलेज व आरबीबीएम कॉलेज भी है. ऐसे में परिसर में हर दिन दो हजार छात्र-छात्राओं का आना-जाना होता है. इसलिए एक स्टेशन जरूरी है. इसके साथ ही रामदयालु के बाद तुर्की तक मेट्रो स्टेशन के विस्तार किये जाने की बात रखी गयी है.प्रोजेक्ट की स्थिति
अनुमानित लागत – 5,360 करोड़ – हरपुर बखरी से रामदयालु – 13.85 किमीएसकेएमसीएच से रेलवे स्टेशन – 7.40 किमी.निर्माण से 60 फीसदी यात्रियों के यात्रा में सुगमता
रूट एलाइन्मेंट के अनुसार कंपनीबाग रोड से होते हुये बस स्टैंड के आसपास मेट्रो का स्टेशन होगा. पास में ही मालगोदाम चौक के पास जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत कंबाइंड बिल्डिंग टर्मिनल बन कर लगभग तैयार है. जिससे प्लेटफॉर्म संख्या-6, 7, 8 के यात्रियों को यात्रा करने और ट्रेन पकड़ने में सहूलियत होगी. ऐसे में मेट्रो से कंबाइंड बिल्डिंग टर्मिनल काफी नजदीक हो जायेगा. वहीं मेट्रो से आने वाले लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिये जाम का सामना नहीं करना होगा. वहीं आसानी से लोग मेट्रो स्टेशन पर उतर कर जंक्शन एरिया में प्रवेश कर जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है