9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में हुए राष्ट्रीय सेमिनार में शामिल हुईं सुमेरा की मुखिया

दिल्ली में हुए राष्ट्रीय सेमिनार में शामिल हुईं सुमेरा की मुखिया

पंचायत में किये गये विकास कार्यों को बेबाकी से रखी प्रतिनिधि, कुढ़नी प्रखंड की सुमेरा पंचायत की मुखिया गुड़िया कुमारी नयी दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में शामिल हुईं. बिहार से चार मुखियाओं में गुड़िया भी चयन हुआ था. राष्ट्रीय सेमिनार सरपंच संवाद कार्यक्रम में देश के सभी प्रदेशों से आयीं 50 महिलाएं शामिल हुईं. क्वालिटी काउंसलर ऑफ इंडिया के तहत नेशनल ट्रेनिंग एंड नेटवर्किंग प्रोग्राम फॉर ओमेन ग्राम प्रधान सरपंच कार्यक्रम में महिला मुखिया सरपंच मीट का हिस्सा बन महिला हितैषी पंचायत एवं पंचायत को मॉडल बनाने का टिप्स ली. सुमेरा की मुखिया गुड़िया ने बताया कि बहुत कम अवधि में पंचायत में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल जीवन हरियाली एवं स्वच्छता के क्षेत्र में काम कराया. उन्हें प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इसका हकदार सुमेरा पंचायत की जनता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बिहार सरकार की ओर से दिये गये 50 प्रतिशत आरक्षण को बताया. मालूम हो सितंबर में ज्ञान भवन पटना में पंचायती राज विभाग की ओर से देशभर के सभी ग्राम प्रधान के साथ-साथ मुजफ्फरपुर की नौ पंचायतों की मुखिया को अपनी बात रखने का मौका मिला था. इनमें मुखिया गुड़िया कुमारी भी शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें