15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से मुजफ्फरपुर व सहरसा के लिये मई के अंत तक समर स्पेशल

दिल्ली से मुजफ्फरपुर व सहरसा के लिये मई के अंत तक समर स्पेशल

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर यात्रियों की भीड़ को लेकर नयी दिल्ली से मुजफ्फरपुर, सहरसा के लिये समर स्पेशल ट्रेन की सूची जारी की गयी है. इसके तहत गाड़ी सं. 04044-04043 दिल्ली-मुजफ्फरपुर-दिल्ली समर स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-लखनऊ के रास्ते) चलेगी. गाड़ी संख्या- 04044 दिल्ली-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल सात मई से 28 मई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को दिल्ली से 19.40 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 19.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04043 मुजफ्फरपुर-दिल्ली समर स्पेशल आठ मई से 29 मई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार व रविवार को मुजफ्फरपुर से 22.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.35 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 23.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल में थर्ड एसी के 16 कोच होंगे. इसी तरह गाड़ी सं. 04074-04073 नयी दिल्ली-सहरसा-नयी दिल्ली समर स्पेशल (बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते) चलेगी. गाड़ी संख्या- 04074 नयी दिल्ली-सहरसा 9 मई से 30 मई तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार व रविवार को नयी दिल्ली से 20.50 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 04073 सहरसा-नयी दिल्ली सात मई से एक जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को सहरसा से 05.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.15 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल में थर्ड एसी के 16 कोच होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें