12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूप बेअसर, कंपा रही है ठंड

धूप बेअसर, कंपा रही है ठंड

-मौसम का हाल बेहाल, न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस

-जरूरत पर ही निकले लोग, दुकानों में ग्राहक भी नहीं पहुंचे

मुजफ्फरपुर.

पिछले दो दिनों से लगातार गिर रहे पारे से मौसम और सर्द हो चुका है. गुरुवार दोपहर में धूप तो निकली, लेकिन सर्द हवाओं से कनकनी बनी रही. पूसा के डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंतराल में अधिकतम तापमान में 2.8 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गयी और तापमान 18.4 रहा. न्यूनतम तापमान में 1.3 की गिरावट रही और तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पछिया हवा की रफ्तार 10.2 किलोमीटर प्रति घंटे रही. इससे कनकनी बनी रही. तापमान गिरने से सुबह व शाम में ठंड अधिक रही. मौसम विभाग की माने तो आने वाले 24 घंटों में तापमान और गिरने की आशंका है. ठंड अधिक होने के कारण लोग जरूरत होने पर ही घर से निकले. चौक-चौराहे की चाय की दुकानों में भी ग्राहक नहीं आये थे.

शाम होते ही बाजार में सन्नाटा

शाम होते ही शहर के बाजार में सन्नाटा पसर गया. शाम सात बजे से ही मोतीझील, सरैयागंज सहित अन्य मुख्य बाजार में ग्राहकों में कमी रही. ऊनी कपड़ों की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानों में ग्राहक नदारद रहे.सर्राफा मंडी भी शाम सात बजे के बाद सूनी हो गयी. कई जगह लोग अलाव जला कर आग तापते दिखे. चाय व अंडा की दुकानों पर पहले की अपेक्षा अधिक ग्राहक दिखे. रात होते ही बाजार की अधिकांश सड़कें सूनी हो गयीं. क्लब रोड सहित कल्याणी के फास्ट फूड की दुकानों पर भी ग्राहक नदारद थे. शहर के मुख्य बाजार की दुकानें भी रात्रि आठ बजते ही बंद हो गयीं. रात्रि दस बजे तक चलने वाले पुरानी बाजार की सब्जी मंडी भी पहले समाप्त हो गयी.

सर्द मौसम कर रहा बीमार

ठंड बढ़ने से लोग बीमार होने लगे हैं. इन दिनों सर्दी-खांसी व बुखार से सभी ग्रस्त हैं. अधिकतर लोग ठंड लगने से बीमार पड़ जा रहे हैं. बुखार के साथ शरीर में दर्द और कफ की शिकायत हो रही हैं. वहीं बच्चे कोल्ड डायरिया व निमोनिया के शिकार हो रहे हैं. अस्पतालों में भर्ती बीमार बच्चों की संख्या बढ़ गयी है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव कुमार ने कहा कि इन दिनों बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.बच्चों को सुबह व रात में बाहर नहीं ले जाना चाहिये. अगर बहुत जरूरत हो तो पर्याप्त गर्म कपड़े पहना कर बाहर ले जायें. बाजार की तली-भुनी चीजें खाने के लिए नहीं देना चाहिए और घर में सफाई का ध्यान रखना चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें