10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष बने सुनील

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का प्रखंड स्तरीय चुनाव प्रखंड सभागार में प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में हुआ.

संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय कमेटी बनाने का निर्णय प्रतिनिधि, गायघाट फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का प्रखंड स्तरीय चुनाव प्रखंड सभागार में प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में हुआ. इसमें प्रखंड के सभी डीलरों की बैठक हुई, जिसमें संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का प्रखंड संरक्षक राजेश रंजन को बनाया गया. सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मदपुर सूरा के पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार राय को चुना गया. वहीं प्रखंड उपाध्यक्ष पद पर दिनेशचन्द्र मिश्रा, दीपक मिश्रा, सुमित कुमार, सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, महामंत्री मनीष कुमार, संगठन मंत्री वीर रंजन सिंह, सरिता सिंह, नागेन्द्र सहनी, कृष्णदेव राय, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, सह कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार, सह मंत्री चंचल कुमार, मीडिया प्रभारी दर्शनधारी को मनोनीत किया गया. वहीं 11 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया. प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह ने कहा कि सरकार जनवितरण प्रणाली विक्रेता से अब सिर्फ राशन बंटवाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सरकारी काम जैसे आयुष्मान कार्ड बनवाना, केवाइसी करवाना, जागरूकता रैली आदि काम करवा रही है़ इसलिए सरकार से मांग की कि डीलर को दिये जा रहे कमीशन को हटाकर सरकार एक निश्चित मानदेय देना सुनिश्चित करे. उन्होंने सभी डीलरों से एकजुट रहकर मजबूती से मुकाबला करने की बात कही. मौके पर जिलाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी, जिला महामंत्री वसंत कुमार झा, चुनाव प्रभारी नवीन कुमार झा, नागेन्द्र पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें