Loading election data...

पूर्व विधायक के मैनेजर से 26 लाख लूट का मास्टरमाइंड था सुनील महतो, पत्नी के साथ हुआ था गिरफ्तार

पूर्व विधायक के मैनेजर से 26 लाख लूट का मास्टरमाइंड था सुनील महतो, पत्नी के साथ हुआ था गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 12:38 AM

मुजफ्फरपुर .

कांटी में पुलिस मुठभेड़ में जख्मी अपराधी सुनील कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह दिवंगत पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के मैनेजर मुकेश कुमार सिंह से 26 लाख की लूट कांड में मास्टरमाइंड रहा है. पुलिस ने इस घटना में उसकी पत्नी पूजा देवी को भी गिरफ्तार किया था. जिला पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार सुनील महतो के खिलाफ जिले में कुल 10 आपराधिक मामला दर्ज है. 25 अक्तूबर 2018 को झपहां ओवरब्रिज पर रविशंकर कुमार की बाइक लूट लिया था. 28 अक्तूबर 2018 को पुलिस ने सुनील महतो को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया था. 25 अगस्त 2020 को पूर्व अहियापुर के राघोपुर में विधायक के मैनेजर से 26 लाख रुपये लूटपाट किया था. 31 अगस्त 2020 को अहियापुर पुलिस ने सुनील महतो के घर में छापेमारी करके मादक पदार्थ के साथ दबोचा था. छह दिसंबर 2023 को अहियापुर के मुरादपुर दुल्ला में रास्ता रोक कर किया जानलेवा हमला, मीनापुर के सलेमपुर में 24 जनवरी 2019 को किराना दुकानदार राम अवतार सहनी पर जानलेवा हमला करके 87 हजार रुपये लूट लिया. औराई में जनार बांध पर 17 सितंबर 2020 को मादक पदार्थ के साथ सुनील महतो को गिरफ्तार किया था. शिवहर जिले के कुम्हरार चौक पर मुजफ्फरपुर के रहने वाले एमआर अभिजीत कुमार को 21 मई 2019 को चाकू मारकर लूटपाट किया था. दरभंगा जिले के विवि थाना क्षेत्र में 12 फरवरी 2020 को भारत फाइनेंस के कार्यालय से एक लाख 98 हजार रुपये लूट लिया.

मुठभेड़ को लेकर कांटी थाने में दर्ज होगी दूसरी प्राथमिकी

पुलिस अभिरक्षा से भागने को लेकर फकुली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, पुलिस पर गोलीबारी करने व पिस्टल व कारतूस बरामदगी को लेकर उसके खिलाफ दूसरी प्राथमिकी कांटी थाने में दर्ज की जायेगी. पुलिस टीम घटनास्थल पर जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया है.

एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि मोबाइल कारोबारी दीनानाथ कुमार को गोली मारकर नौ लाख रुपये लूट लिये थे. इस घटना के खुलासे के लिए डीएसपी पश्चिमी वन अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. इसमें डीआइयू के अलावा कांटी व अहियापुर थानेदार को भी शामिल किया गया था. टीम की मॉनीटरिंग ग्रामीण एसपी विद्या सागर कर रहे थे. टीम घटनास्थल पर मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी सुनील कुमार को चिन्हित की थी. मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार पर अपराधी सुनील महतो को दिल्ली से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. फकुली थाने में पूछताछ के लिए रखा गया था. अपराधी सुनील महतो सुबह में शौच जाने की बात कही. जैसे ही उसको हाजत से निकाला गया वह पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. फकुली थाने से फरार होने को लेकर थाने में अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पुलिस टीम को देखते ही अपराधी करने लगा गोलीबारी, बाल- बाल सभी बचे

एसएसपी ने बताया कि फकुली थाने से फरार होने के बाद अपराधी सुनील कुमार की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस को अलर्ट किया गया था. जगह- जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस बीच कांटी थाने की पुलिस सर्च अभियान चलाते हुए कपरपुरा स्थित बझिला रेलवे गुमटी के पास पहुंची. करीब 50 मीटर दूर लीची गाछी में अपराधी सुनील महतो अपने तीन साथियों के साथ दिख गया. पुलिस टीम ने उसकी घेराबंदी की. इसके बाद तीनों अपराधी पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा. चार राउंड अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गयी. कांटी थाने की बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिसकर्मी इस गोलीबारी में बाल- बाल बच गए. आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से चेतावनी देकर फायरिंग की गयी. गोलीबारी में अपराधी सुनील महतो के पैर में गोली लग गयी. वहीं, उसका दो साथी खेत के रास्ते भागने में सफल रहा.

मोबाइल कारोबारी से लूट में शामिल दूसरा अपराधी दरभंगा से गिरफ्तार

मोबाइल कारोबारी दीनानाथ कुमार को गोली मारकर नौ लाख रुपये लूटपाट करने में शामिल दूसरे अपराधी सकींद्र महतो को भी पुलिस टीम ने दरभंगा से दबोच लिया है. वह जाले थाना के खरका बसंत का रहने वाला है. उसका भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उससे पुलिस टीम पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version