किडनी कांड पीड़िता सुनीता को फिर से जग उठी किडनी लगने की आस
किडनी कांड पीड़िता सुनीता को फिर से जग उठी किडनी लगने की आस
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में भर्ती किडनी कांड पीड़िता सुनीता को किडनी लगने की आस फिर से जग उठी है. स्वेच्छा से किडनी डोनेट करने के लिए लोक चेतना के अधिकारियों ने अपनी सहमति दिखाई है. किडनी डोनेट को लेकर लोक चेतना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार मेडिकल जांच को लेकर तैयार है. किडनी उनसे मैच नहीं करता है तो पार्टी के दूसरे अधिकारी किडनी देने के लिए आगे आएंगे. इसको लेकर लोक चेतना दल के प्रतिनिधिमंडल ने रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष सह आयुक्त तिरहुत प्रमंडल, जिलाधिकारी और एसकेएमसीएच अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया गया है कि एसकेएमसीएच में बिना किडनी के सुनीता दो साल से जिंदा है. उसका इलाज एसकेएमसीएच के आईसीयू में चल रहा है. सरकार और प्रशासन द्वारा सुनीता के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है. जिस कारण सुनीता की जिंदगी मात्र जिंदा लाश जैसी बन गई है. प्रतिनिधिमंडल ने एसकेएमसीएच अधीक्षक से मुलाकात भी किया है.अधीक्षक से मेडिकल जांच के लिए व्यवस्था कराने को लेकर कहा है. पार्टी की ओर से इसका प्रतिलिपि राज्यपाल, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को भी भेजा गया है. एसकेएमसीएच अधीक्षक प्रो. कुमारी बिभा ने बताया कि किडनी डोनेट करने वालों के लिए आईजीआईएमएस में मेडिकल जांच के लिए व्यवस्था है. लोक चेतना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार ने झा ने बताया है कि किडनी डोनेट के लिए मेडिकल जांच के लिए तैयार है. सुनीता के आर्थिक मदद के लिए चंदा इकट्ठा भी कर उसे दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है