Sunny Leone और Emran Hashmi का नाम एडमिट कार्ड में, रजिस्ट्रार बोले- परीक्षा बोर्ड में जायेगा मामला

Sunny Leone and Imraan Hashmi Name in admit Card, Muzaffarpur News: ब‍िहार के मुजफ्फरपुर स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्‍वविद्यालय (BRA Bihar University) के कारनामे से अबतक छात्र परेशान हुआ करते थे, लेकिन इस बार फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी माथा पीट रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2020 10:03 AM
an image

Muzaffarpur News: ब‍िहार के मुजफ्फरपुर स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्‍वविद्यालय (BRA Bihar University) के कारनामे से अबतक छात्र परेशान हुआ करते थे, लेकिन इस बार फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी (Imran Hashmi) माथा पीट रहे हैं. एक छात्र के एडमिट कार्ड (Admit card) पर पिता के नाम के आगे इमरान हाशमी और मां के नाम के आगे सनी लियोन(Sunny Leone) लिखे हुए मामले ने तुल पकड़ लिया है.

प्रभात खबर (prabhat Khabar) में खबर प्रकाशित होने के बाद यह मामला सोशल मीडिया से लेकर हर जगह वायरल हो गया. बिहार विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो रामकृष्ण ठाकुर का कहना है कि इसे परीक्षा बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा. परीक्षा विभाग को जांच करने को भी कह दिया गया है.

पता करना होगा कि यह गलती कैसे हो गयी. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. वहीं, बिहार विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार का कहना है कि यह किसी ने फोटो शॉप से छेड़छाड़ कर बनायी है. हमारे यहां तीन स्तरों पर एडमिट कार्ड की जांच की जाती है.

Also Read: List of Holidays 2021: नए साल में कितने दिन छुट्टी, कब हैं होली और दिवाली जैसे त्योहार, एक क्लिक में पढ़िए 2021 का कैलेंडर
इमरान को आये ढाई हजार ट्वीट

इमरान हाशमी भी इस खबर से नहीं बच पाये. ट्वीटर पर उन्हें ढाई हजार ट्वीट आये. लगातार ट्वीट के बाद इमरान ने खुद अपने ट्वीटर हैंडल से मजाकिया लहजे में लिखा कि ऐ खुदा ये मेरा नहीं है… इसके बाद भी उनके फैंस रुके नहीं और इमरान की ट्वीट का लगातार रिप्लाई करते रहे. प्रशंसकों ने कटाक्ष किया कि सर, हमें आप पर पूरा भरोसा है.

Also Read: Gorakhpur News: एक ही मंडप में मां-बेटी ने लिए सात फेरे, दूल्हा देख लोगों ने कहा- ये तो गजब हो गया
चर्चा का विषय बना है एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड प्रकरण विवि में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बार विवि ने परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरने का नियम बनाया है. छात्रों को खुद ही सभी फॉर्म भरने हैं. लेकिन इसके बाद भी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. पार्ट थर्ड का फॉर्म भरने में 2500 शिकायतें, रौल नंबर गलत होने और 700 शिकायतें कॉलेज का नाम गलत होने की आयी थीं. छात्रों का कहना है कि साइबर कैफे संचालक से वे फॉर्म भरवाते हैं, वहीं से गड़बड़ी होती है.

Also Read: बिहार में इमरान हाशमी को अपना पिता बताने वाले छात्र को एक्टर ने दिया मजेदार जवाब, ट्वीट कर कह दी ये बात

Posted by: Utpal kant

Exit mobile version