सुपर सॉकर एफसी ने चक्कर एससी को हराया

सुपर सॉकर एफसी ने चक्कर एससी को हराया

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 7:58 PM

-खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान पर खेले गये मैच

मुजफ्फरपुर.

खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में रवि मेहता स्मृति मुजफ्फरपुर जिला सीनियर डिवीजन फुटबाल लीग के मैच खेले गये. पहले मैच में यंग ब्वाॅएज फुटबॉल क्लब व खुदीराम बोस फुटबॉल क्लब के बीच मैच बराबरी पर रहा. दूसरे मैच में सुरेश अचल सुपर सॉकर फुटबॉल क्लब ने चक्कर स्पोर्टिंग क्लब को एक के मुकाबले चार गोल से हरा दिया. मैच का शुभारंभ मुजफ्फरपुर जिला के पूर्व उपमेयर विवेक कुमार, चंद्रशेखर, असगर हुसैन, नीलेश सिंह, सुरेश महतो, विनोद चौधरी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया.

50वां मैच यंग ब्वाॅएज फुटबॉल क्लब बनाम शहीद खुदीराम बोस फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. कोई भी टीम एक-दूसरे के विरुद्ध गोल करने में सफल नहीं रही. खेल की समाप्ति पर दोनों टीमों के बीच मुकाबला शून्य-शून्य से बराबरी कर रहा. लीग का 51वां दूसरा मैच सुरेश अचल सुपर सॉकर फुटबॉल क्लब व चक्कर स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया. जिसमें सुरेश टीम ने चक्कर क्लब को एक के मुकाबले चार गोल से हराया. निर्णायक मो करार, राकेश, सुरेश महतो, अलीमुद्दीन, शशि रंजन, इरशाद मलिक थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version