अधीक्षण अभियंता को अब सप्ताह में दो दिन बैठना होगा निगम ऑफिस

अधीक्षण अभियंता को अब सप्ताह में दो दिन बैठना होगा निगम ऑफिस

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 8:59 PM
an image

-नगर आयुक्त ने दी कड़ी हिदायत, कहा-विकास योजनाओं के टेंडर के निष्पादन में शिथिलता नहीं करेंगे बर्दाश्त

मुजफ्फरपुर.

नगर निगम की विकास योजनाओं को रफ्तार पकड़ाने के लिए नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कई सख्त आदेश निर्गत किये हैं. इंजीनियरों को कड़ी हिदायत देते हुए कार्य में शिथिलता नहीं बरतने को कहा है. फील्ड में निकलने से पहले ऑफिस में बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने का आदेश दिया गया है. इंजीनियरों को दोनों टाइम हाजिरी बनाना है. इसके अलावा 50 लाख रुपये से अधिक की योजनाओं के टेंडर निष्पादन में हो रहे विलंब को लेकर नगर विकास अंचल के अधीक्षण अभियंता को दोषी ठहरा दिया है. अधीक्षण अभियंता को सप्ताह में दो दिन यानी सोमवार व मंगलवार को नगर निगम के ऑफिस में उपस्थित होकर निगम से संबंधित संचिकाओं के निष्पादन का आदेश दिया है. ऐसा नहीं करने पर कड़ी हिदायत की चेतावनी भी नगर आयुक्त की तरफ से दी गयी है. बता दें कि शहरी क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक बड़ी-बड़ी योजनाओं पर काम होना है, जिसका टेंडर निकल चुका है. कागजातों की जांच-पड़ताल कर इसे फाइनल करने की जिम्मेदारी अधीक्षण अभियंता के पास ही है. इसलिए, अधीक्षण अभियंता को तेजी से सभी कार्यों को करने का आदेश दिया है. वहीं, अन्य जेइ, एइ एवं कार्यपालक अभियंता को भी नियमित रूप से ऑफिस में मौजूद होकर लंबित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version