सीमेंट गोदाम की आड़ में करते थे शराब सप्लाई, चार धराये

सीमेंट गोदाम की आड़ में करते थे शराब सप्लाई, चार धराये

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 1:55 AM

-कुख्यात माही यादव समेत 16 के खिलाफ दर्ज किया गया केस -सदर थाने की पुलिस ने डुमरी फरदो पुल के पास की कार्रवाई -एक पिकअप, लग्जरी कार, ऑटो, बाइक व शराब की बरामद -गोदाम के संचालक पिता- पुत्र समेत चार को किया गिरफ्तार मुजफ्फरपुर सदर थाना की पुलिस ने डुमरी फरदो पुल के पास एमएस निर्माण ट्रेडर्स के गोदाम से शराब की सप्लाई करने वाले बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. छापे की कार्रवाई में 1542 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. वहीं, गोदाम के संचालक सुस्ता माई स्थान के रहने वाले प्रेमचंद्र मिश्र, उनके बेटे रौशन, तुर्की थाना के मोहनपुर के संतोष कुमार, मुसहरी के बड़ी कोठिया के विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया. गोदाम के बाहर से शराब लोडेड पिकअप, लग्जरी कार, मालवाहक ऑटो व बाइक को जब्त किया गया है. शराब बरामदगी को लेकर दारोगा रंजीत कुमार के बयान पर थाने में रविवार को केस दर्ज किया गया. इसमें गिरफ्तार चारों शराब धंधेबाज के अलावा कुख्यात अपराधी सह बैंक लुटेरा विवेक कुमार उर्फ माही यादव समेत 16 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ——- कार्टन में ऊपर चिप्स का पैकेट, नीचे रखी थी शराब दारोगा रंजीत कुमार ने बताया है कि शनिवार शाम वह गश्त कर रहे थे. डुमरी में वाहन चेकिंग करने के दौरान पुलिस टीम को देखकर मालवाहक ऑटो गाड़ी घुमाकर भागने लगा. जब उसके ऑटो की तलाशी ली तो कुरकुरे के पैकेट में छिपाकर रखी 20 कार्टन विदेशी शराब मिली. इसके ड्राइवर विकास कुमार से पूछताछ की तो उसने कहा कि डुमरी फरदो पुल के पास एमएस निर्माण ट्रेडर्स के गोदाम से प्रेमचंद्र मिश्र ने इसे दिया है. कहा है कि भगवानपुर चौक पर पताही के नीरज सिंह मिलेंगे. वह जहां बोलेंगे शराब पहुंचा देना. गोदाम में अब भी चार चक्का व दो चक्का से कई धंधेबाज शराब की खेप लेने आये हुए हैं. ——- ऑटो चालक की बात पर किया यकीन, टीम ने दी दबिश सूचना के आलोक में थानेदार को जानकारी देते हुए पुलिस टीम के साथ गोदाम की घेराबंदी की. वहां देखा कि एक पिकअप, कार व दो बाइक लगी है. कुछ लोग चहलकदमी कर रहे हैं. इस बीच पुलिस को देखकर गोदाम व गाड़ी से उतरकर सभी भागने लगे. जिनमें से तीन को खदेड़ कर पकड़ा गया. इसमें गोदाम संचालक प्रेमचंद्र मिश्र उनका पुत्र रौशन व संतोष कुमार शामिल है. वहीं सात से आठ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है. पिकअप, कार, बाइक व गोदाम से कुल 1542 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. ——— इन धंधेबाजों पर दर्ज हुआ केस प्रेमचंद्र मिश्र, रौशन कुमार, संतोष कुमार, ऑटो मालिक, चालक विकास कुमार, पिकअप के चालक व मालिक, कार के मालिक, दोनों बाइक के मालिक, डब्लू पासवान, विवेक कुमार उर्फ माही यादव, राहुल कुमार, सूरज कुमार, राज कुमार साह, नीरज सिंह. ———— बैंक लूट, आर्म्स तस्करी के बाद शराब के धंधे में माही जिला में बैंक लूट, कैश वैन लूट,आर्म्स तस्करी समेत आधा दर्जन से अधिक मामलों में शामिल रहे कुख्यात अपराधी माही यादव अब शराब के धंधे में भी शामिल हो गया है. उसके खिलाफ सीमेंट गोदाम से शराब बरामदगी में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. माही यादव इससे पूर्व जुलाई 2023 में पूर्णिया में दो पिस्टल, एक राइफल, एके47 की गोलियों के साथ पकड़ा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version