मुहर्रम के दिन ड्रोन से होगी निगरानी, दौड़ेगी डायल 112 की 78 गाड़ियां

मुहर्रम के दिन ड्रोन से होगी निगरानी, दौड़ेगी डायल 112 की 78 गाड़ियां

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 12:22 AM

-शांति समिति के सदस्यों के साथ हुई डीएम व एसएसपी की बैठक मुजफ्फरपुर. मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए सख्ती से पुलिस गश्ती करेगी. 50 गाड़ियां डायल 112 की, 28 बाइक व बुलेट गाड़ी के साथ निगरानी होगी.पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सोमवार को डीएम व एसएसपी ने संयुक्त रूप से शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. कहा कि पर्व के अवसर पर डीजे नहीं बजा सकते हैं. सभी थानाध्यक्ष डीजे संचालकों के साथ बैठक करेंगे. जुलूस के लिए लाइसेंस अनिवार्य है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व थानाध्यक्षों को लाइसेंस की शर्तों का पालन कराने हेतु जिम्मेदारी दी गयी है. 50 गाड़ियां डायल 112 की, 28 बाइक व बुलेट गाड़ी के साथ निगरानी होगी. पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सोमवार को डीएम व एसएसपी ने संयुक्त रूप से शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बताया गया कि सभी थानाें पर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हो गई है. आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई भी हो चुकी है. उन्होंने छोटी-छोटी सूचनाओं अथवा घटनाओं से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने को कहा, ताकि समय पर ही त्वरित रूप से अपेक्षित कार्रवाई की जा सके.जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर अफवाह तथा भ्रामक खबर फैलाने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर पुलिस को पैनी नजर रखने तथा दोषी को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही शांति भंग करनेवाले, सामाजिक तनाव पैदा करने वाले तथा साम्प्रदायिक सदभाव भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट मोड में रहने तथा भ्रमणशील होकर विधि-व्यवस्था की लगातार माॅनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया है. आपात स्थितियों के भी हों इंतजाम विधि व्यवस्था की सतत एवं प्रभावी निगरानी रखने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को ड्रोन द्वारा मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया है. सीएस को मेडिकल टीम गठित करने पर्याप्त संख्या में डॉक्टर व दवा की व्यवस्था रखने और आपात स्थिति का सामना करने हेतु अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. कार्यपालक अभियंता, विद्युत को जुलूस के रूटलाइन पर तारों की स्थिति का भ्रमण कर निरीक्षण करने व बिजली आपूर्ति की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है. बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, नगर आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था सुधीर सिन्हा, सीएस डाॅ अजय कुमार के साथ शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version