Loading election data...

Sushant Case Update : सुशांत केस में करण-सलमान को राहत ! अब नौ जनवरी को होगी इस मामले की सुनवाई, जानें

Sushant singh rajput death case latest update : फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में अधिवक्ता सुधीर ओझा के पुनरीक्षण वाद में शनिवार को एडीजे-एक राकेश मालवीय के कोर्ट में सुनवाई हुई. आराेपी अभिनेत्री एकता कपूर, साजिद नाडियावाला, भूषण कुमार व दिनशे विजयन की ओर से अधिवक्ता प्रियरंजन उर्फ अन्नू और संजय लीला भंसाली की ओर से हाईकाेर्ट के वकील शिशिर कुमार एडीजे-1 के न्यायालय में उपस्थित हाेकर जवाब दाखिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2020 5:07 PM

Sushant Singh Rajput Case : फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में अधिवक्ता सुधीर ओझा के पुनरीक्षण वाद में शनिवार को एडीजे-एक राकेश मालवीय के कोर्ट में सुनवाई हुई. आराेपी अभिनेत्री एकता कपूर (Ekta Kapoor), साजिद नाडियावाला, भूषण कुमार व दिनशे विजयन की ओर से अधिवक्ता प्रियरंजन उर्फ अन्नू और संजय लीला भंसाली की ओर से हाईकाेर्ट के वकील शिशिर कुमार एडीजे-1 के न्यायालय में उपस्थित हाेकर जवाब दाखिल किया.

सलमान खान (Salman khan) के वकील साकेत तिवारी और करण जाैहर के वकील प्रणय कुमार ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा. इन दाेनाें अधिवक्ताअाें काे अगली तारीख से पहले जवाब दाखिल कर देना है. सभी आराेपियाें के जवाब पर अगली तारीख 9 जनवरी काे सुनवाई हाेगी.अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने सीजेएम काेर्ट में 17 जून 2020 को परिवाद दायर किया था. जिसे सीजेएम काेर्ट ने 8 जुलाई 2020 खारिज कर दिया था.इसके बाद उन्हाेंने जिला जज के अदालत मे 14 अगस्त 2020 को पुनरीक्षण वाद दायर कराया था. जिस पर एडीजे-एक राकेश मालवीय के न्यायालय में सुनवाई चल रही है.

Also Read: Bihar News: पूरा राज्य कोल्ड वेब की चपेट में, तीन साल में 203 रूपये घट गयी LPG सिलिंडर की सब्सिडी, राज्य में लड़कियों से ऑनलाइन छेड़छाड़ के मामले नहीं होते रजिस्टर

इससे पहले, फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में दाखिल पुनरीक्षण वाद को एडीजे एक राकेश मालवीय ने सुनवाई करते हुए एकता कपूर, फिल्म निर्माता करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियावाला, भूषण कुमार, संजय लीला भंसाली, दिनेश विजायन, करण जौहर हाजिर होने का नोटिस जारी किया था.

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version