22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निलंबित शिक्षक का डीपीओ कार्यालय से अंबेडकर नगर प्राथमिक विद्यालय में तैनाती

Suspended teacher posted from DPO office

::: डीपीओ के आग्रह पर नगर आयुक्त ने की कार्रवाई, पहले डीपीओ ऑफिस में था निलंबन अवधि का मुख्यालय

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नगर क्षेत्र के तुलसी मध्य विद्यालय कालीबाड़ी रोड के शारीरिक शिक्षक अविनाश कुमार कुशवाहा के निलंबन के बाद उनका मुख्यालय नगर निगम प्रशासन ने बदल दिया है. निलंबन अवधि के दौरान तय किये गये मुख्यालय को बदलने के लिए डीपीओ स्थापना की तरफ से नगर आयुक्त को पत्र लिखकर आग्रह किया गया था. पहले डीपीओ कार्यालय में मुख्यालय बनाया गया था. लेकिन, अब नगर आयुक्त नवीन कुमार ने इसे बदलते हुए सिकंदरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर नगर में कर दिया गया है. बता दें कि उक्त शिक्षक को फर्जी हस्ताक्षर पर बैंक से चेक भुनाने की कोशिश की गयी थी. इसके बाद जब मामला पकड़ में आया, तब तत्कालीन डीपीओ ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उक्त शिक्षक को निलंबित करते हुए विभागीय प्रोसिडिंग चलाने के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें