मुजफ्फरपुर.
बीपीएससी परीक्षा के दौरान शुक्रवार को आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा करने की आशंका पर एक संदिग्ध परीक्षार्थी को सदर पुलिस ने हिरासत में लिया गया है. उसकी पहचान अरवल जिला के तेलपा थाना के रहने वाले अरविंद कुमार के रूप में की गई है. वह गोबरसही के एमपीएस साइंस कॉलेज स्थित परीक्षा सेंटर पर एग्जाम देने पहुंचा था. परीक्षा सेंटर पर जब उसका बायोमेट्रिक मिलान व आधार कार्ड की जांच की गयी तो उसमें पिता का नाम मिसमैच किया. इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य ने बीपीएससी आयोग में इसकी शिकायत दी. उसके आदेश के आलोक में छात्र को कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा से निष्कासित करते हुए सदर पुलिस को सौंप दिया है. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर लिखित शिकायत दी गयी है. सदर थाने पर रख कर पुलिस उससे विस्तृत पूछताछ कर रही है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में परीक्षार्थी अरविंद कुमार के पास से किसी भी तरह का डिवाइस नहीं मिला है. साथ ही सॉल्वर गैंग से जुड़ाव के बिंदु पर भी पुलिस ने उससे पूछताछ की है. लेकिन, उसने कोई भी जानकारी नहीं दी है. पुलिस उसके स्थानीय थाने से संपर्क कर उसके संबंध में अन्य जानकारी जुटा रही है. सदर थानेदार अस्मित कुमार का कहना है कि वरीय पुलिस अधिकारियों से आगे की कारवाई के लिए मार्गदर्शन मांगा गया है. उनके आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.आधार की जांच की गयी तो उसमें पिता का नाम मिस मैच था.
जिले में बीपीएससी परीक्षा को लेकर 42 परीक्षा सेंटर बनाया गया था. यहां सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया था. एमपीएस साइंस कॉलेज के प्राचार्य नलिनी विलोचन ने बताया कि परीक्षा सेंटर में जब परीक्षार्थी का बायोमैट्रिक मिलान कराया गया व आधार की जांच की गयी तो उसमें पिता का नाम मिस मैच था. फर्जी आधार कार्ड पर परीक्षा देने की आशंका पर इसकी आयोग में शिकायत की गयी. उधर से आदेश आया कि छात्र को निष्कासित करके उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए. फिर, पुलिस को बुलाकर छात्र को सौंप दिया गया है. अब पुलिस यह जानना चाह रही है कि आधार कार्ड में नाम मिस प्रिंट है या इसका फर्जीवाड़ा किया गया है. इस तमाम बिंदु पर जानकारी जुटाई जा रही है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है