उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से लूट में जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर शक

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से लूट में जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर शक

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 12:52 AM

मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के कच्ची- पक्की चौक स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से हुई चार हजार रुपये की लूट में शामिल अपराधियों को पुलिस ट्रेस करने में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज में कैद अपराधियों की हुलिया के आधार पर उनकी पहचान करायी जा रही है. सर्विलांस टीम भी टावर डंप करके अपराधियों के मोबाइल का सुराग तलाश रही है. पुलिस को आशंका है कि जेल से निकले हिस्ट्रीशीटर लुटेरों का इसमें हाथ हाे सकता है. फिलहाल पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस टीम कुढ़नी, तुर्की, मनियारी,सदर व अहियापुर थाना क्षेत्र में लुटेरों के एक दर्जन से अधिक ठिकाने पर छापेमारी की. तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. इधर, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से हुई लूट की घटना को लेकर सीनियर कैशियर रौशन महाराज के फर्द बयान के आधार पर दो बाइक सवार पांच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में कैशियर रौशन महाराज ने बताया है कि वह मंगलवार सुबह 8: 40 बजे ड्यूटी पर था. बैंक में पहले से एक और कैशियर राजू राम पहले से मौजूद था. वे लोग बैंक का कार्य निपटा रहे थे. इसी बीच 9:52 बजे एक व्यक्ति और अपराधी मास्क व कैप लगाए बैंक गेट से अंदर आना चाहा. गेट पर मौजूद गार्ड ने अपराधी को मास्क हटाने के लिए कहा तो उसने थोड़ा नीचे कर लिया. फिर, मौका मिलते ही पिस्टल निकाल ली. गार्ड की कनपटी पर सटा कर उसको लेकर बैंक के अंदर आया. उसके पीछे-पीछे दो और अपराधी अंदर दाखिल हो गए. सभी स्टाफ व कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. करेंसी चेस्ट की चाबी मांगने लगा. कर्मी ने कहा कि अभी मैनेजर नहीं आया हुआ है. चाभी नहीं है, इसके बाद अपराधी खुद से ही सभी दराज व काउंटर को खोलकर चाबी खोजने लगा. जब चाबी नहीं मिली तो अपराधी ने उसका पर्स छीन लिया. इसमें 600 नकदी व आधार, पैन कार्ड समेत अन्य जरूरी कागजात थे. उसी समय एक और कैशियर सुमित कुमार आये.अपराधियों ने उनका भी पर्स छीन लिया. इसमें दो हजार नकदी, आधार व पैन कार्ड आदि था. फिर, गार्ड संजय कुमार के पॉकेट से 500 रुपये निकाल लिए. बैंक के अंदर उपस्थित ग्राहक विजय पासवान से करीब 400 रुपये , पंकज कुमार से 500 रुपये, बैंक के अंदर रखे तीन पासबुक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का सादा पासबुक लूट लिया. इसके बाद तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए बाहर निकल गए . इसी वक्त पता चला कि दो अपराधी पीछे उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कार्यालय के अंदर भी घुसा था. उनके द्वारा भी अंदर में कैश लूट का प्रयास किया गया है. बैंक में रुपये बाहर नहीं रहने के कारण वे लूट नहीं सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version