मुरारपुर औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में कर्मचारी की संदेहास्पद मौत
मुरारपुर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक कंपनी में बुधवार की शाम एक मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक बरूराज थाना क्षेत्र के मनोहर छापड़ा निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद कादिर था.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुरारपुर में पुलिस की चौकसी बढ़ी प्रतिनिधि, मोतीपुर मुरारपुर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक कंपनी में बुधवार की शाम एक मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक बरूराज थाना क्षेत्र के मनोहर छापड़ा निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद कादिर था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि मोहम्मद कादिर कार्यालय खुलने के समय से ही सफाई का काम करते थे. बुधवार को भी काम करने गये थे. शाम में पुलिस से पता चला कि उनकी मौत हो गयी है. परिजनों ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन ने घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि उन्हे फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से घटना की जानकारी मिली है. पुलिस जब फैक्ट्री में पहुंची तो मोहम्मद कादिर फर्श पर लेटा था. उसके बाद पुलिस ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. फिर परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मोहम्मद कादिर की मौत प्राकृतिक मौत दिखती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं मृतक के भतीजा मोहम्मद कैफ़ी तूफ़ानी ने चाचा की हत्या की आशंका जतायी है. मामले में लिखित शिकायत अबतक थाने को नहीं दी गयी है. मृतक के परिजन शव के साथ पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है