17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनियारी में साढ़े तीन माह के शिशु की संदिग्ध मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मनियारी में साढ़े तीन माह के शिशु की संदिग्ध मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बुधवार को शिशु को दिया गया था टीका

परिजनों का आरोप, टीका के बाद हालत बिगड़ी

प्रतिनिधि,मनियारी

थाना क्षेत्र के किनारू गांव में गुरुवार को स्थानीय निवासी अनिल कुमार के साढ़े तीन माह के पुत्र रेयांश की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. परिजनों के चीत्कार से ग्रामीणों की भारी भीड़ दरवाजे पर जुट गयी. बेटे को मृत देख मां प्रियंका कुमारी बेसुध हो गयी. रोते बिलखते दादी ने अपने पोते की मौत टीका देने से होने की बात बताती रही. परिजनों ने इसकी जानकारी मनियारी थानेदार देवव्रत कुमार व पीएचसी प्रभारी को दी. थानेदार के निर्देश पर दलबल के साथ पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. पीएचसी से किसी के नहीं पहुंचने पर शिशु के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. देर शाम पहुंचे पोस्टमार्टम से शव का दाह संस्कार कर दिया गया है.

चर्चा है कि बुधवार को स्थानीय टीका केंद्र पर उसकी दादी अपने साढ़े तीन माह के रेयांश को लेकर पहुंची थी. कुछ देर बाद मौजूद एएनएम ने शिशु को वैक्सीन दिया था. दादी अपने पोते को लेकर घर पहुंची. रात करीब दस बजे सोने के बाद सुबह में उसकी मां बच्चे में कोई हरकत नहीं देख चिल्ला उठी. लोगों ने देखा बच्चे की मौत हो चुकी है. थानेदार देवव्रत कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से अबतक आवेदन नहीं मिला है. पीएचसी प्रभारी से फोन पर संपर्क नहीं हो पाया प्रबंधक टप्पू गुप्ता मामले में अपने सीनियर की बात बोल पल्ला झाड़ लिया. सिविल सर्जन ने मामले में बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें