भजनों से गुंजित हुआ सूतापट्टी का श्याम मंदिर

भजनों से गुंजित हुआ सूतापट्टी का श्याम मंदिर

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 8:05 PM

शुक्ल पक्ष की एकादशी पर हुई भजन संध्या

मुजफ्फरपुर.शुक्ल पक्ष की एकादशी के मौके पर शुक्रवार को सूतापट्टी स्थित श्याम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य यजमान गोपी कृष्ण नाथानी रहे. इस मौके पर बाबा श्याम का मनमोहक शृंगार किया गया. श्याम मंदिर परिवार के सदस्यों ने भजन कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना, गुरु वंदना के साथ-साथ श्याम बाबा के भजनों से की. अजमेर से आयीं पिंकी गहलोत ने तुम पग-पग पर समझाते, विपदा भारी आई है, ऐसा क्या जादू कर डाला, शीश के दानी महाबलवानी जैसे कई भाव-भजनों की प्रस्तुति की तो भक्त बाबा श्याम की भक्ति में रम गये. यहां पूरी रात भजनों का सिलसिला चलता रहा और भक्त श्याम रस में डूब कर भजनों का आनंद लेते रहे. भजन संध्या में भाई सोहन अग्रवाल व वादन में दरभंगा से राजेश म्यूजिकल ग्रुप की भी भागीदारी रही. मंगला आरती तक भजनों का कार्यक्रम चला. इससे पहले सुबह श्री श्याम महिला मंडल की सदस्यों ने राधा बंका की अगुवाई में मंगल पाठ किया. इस मौके पर मुख्य रूप से चीकू नाथानी, सज्जन सुरेका, पप्पू सिंघानिया, महेश शर्मा, अशोक खेतान, विकास केजरीवाल, अंशु केडिया, संदीप कौशिक, किशन शर्मा, पिंटू धानुका, कन्हैया खंडेलिया, बंटी सर्राफ, अभिषेक नाथानी, रेणु धानुका, मधु बारोलिया, सीमा सर्राफ, गायत्री बंका, संगीता सर्राफ, ज्योति नाथानी, रेखा तुलस्यान व आयुष चौधरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version