मुजफ्फरपुर.
छठ पूजा में अब बीस दिन ही शेष रह गये हैं, बूढ़ी गंडक नदी किनारे के घाट की स्थिति बहुत ही खतरनाक है. नदी में पानी अभी अधिक है, जो बहुत धीमी गति से घट रहा है. नदी किनारे शहर में चार प्रमुख घाट हैं जहां सबसे अधिक संख्या में लोग छठ करने के लिए आते हैं. इसमें सिकंदरपुर सीढ़ी घाट, सिकंदरपुर ओपी के निकट अखाडाघाट घाट, राजनारायण सिंह कॉलेज के निकट आश्रम घाट और लकड़ीढाई घाट. सिकंदरपुर सीढ़ी घाट के पास सीढ़ी से पानी उतर चुका है, लेकिन उसके बाद जमीन पर दलदल की स्थिति है. सीढ़ी से पानी उतरने के बाद सीढ़ीघाट की सीढ़ी पर जमे कचरे को साफ किया गया है. लेकिन अखाड़ाघाट घाट की सीढ़ी पर कचरा व मिट्टी का मलबा जमा हुआ है. अभी छठ में बीस दिन शेष है, ऐसे में मौसम ने साथ दिया तो दलदली जमीन भी सूख जायेगी और घाट पर लोगों को पूजा करने में बहुत सहूलियत होगी. नदी में बाढ़ का पानी आने के कारण नदी की गंदगी पूरी तरह साफ हो चुकी है. गर्मी के मौसम में नदी का पानी काला हो चुका था, लेकिन प्रकृति द्वारा बाढ़ के पानी से इसकी सफाई हो चुकी है. नदी का पानी बिल्कुल साफ है मटमैला रंग का है. प्रशासन के साथ पूजा तक घाट को साफ रखने की जिम्मेवारी आमलोगों की भी है कि वह पूजा को लेकर घाट किनारे गंदगी ना फैलाये. वहीं आश्रम घाट व लकड़ीढाई घाट की स्थिति अधिक खतरनाक है, क्योंकि इन जगहों पर कोई सीढ़ी नहीं है केवल मिट्टी है. इन दोनों घाट पर जाने का रास्ता भी कच्चा है. निगम प्रशासन की टीम अभी से ही घाट के पास सफाई में जुट गयी है, घाट के आसपास प्रतिदिन सफाई का काम चल रहा है.घाट की सफाई को लेकर डिप्टी मेयर ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र
मुजफ्फरपुर.
छठ पर्व पर शहर के पोखरों की सफाई को लेकर डिप्टी मेयर डॉ मोनालिसा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है, जिसमें कन्हौली मठ पोखर, ब्रह्मपुरा पोखर, साहू पोखर, पड़ाव पोखर, आरडीएस कॉलेज पोखर, तीन पोखरिया पोखर, विवि कैंपस पोखर, पोखरिया पीर पोखर, बीबीगंग गोविंदपुरी पोखर के सफाई की बात कही है. पोखर के कचरे को साफ कराते हुए उसके पानी में चूना, ब्लीचिंग, फिटकरी डालकर उसे साफ करवाने को कहा है.निगम की ओर से शहर के पोखरों की सफाई की गयी शुरू
मुजफ्फरपुर. छठ पर्व को लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा नदी किनारे के घाट की सफाई के साथ शहर के प्रमुख पोखरों की सफाई का काम शुरू किया गया है. आमगोला स्थित पड़ाव पाेखर के पास निगम प्रशासन सफाई कर्मियों की टीम द्वारा पोखर किनारे फेंके गये कचरे को निकाला गया. वहीं पोखर जाने वाले रास्ते में पूरे कचरे को साफ कराया गया. इसी तरह निगम प्रशासन द्वारा साहू पोखर, आरडीएस कॉलेज पोखर, ब्रह्मपुरा पोखर, कालीबारी रोड स्थित पोखर आदि जगहों की सफाई चरणबद्ध तरीके से की जानी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है