-बंदियों के शरीर में निकल रहे हैं लाल दाने मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद कैदियों के शरीर में लाल दाने निकलने लगे हैं. जेल के चिकित्सक ने आशंका जतायी है कि यह चिकन पॉक्स हो सकता है. ऐसे में जेल अधीक्षक ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर केंद्रीय कारा में कैंप लगाकर बंदियों की जांच कराने की बात कही है. इस पत्र के बाद सीएस ने एक टीम गठित कर जेल में भेजने की बात कही है. इधर मौसम के बदलाव होते ही वायरल की चपेट में बंदी आने लगे हैं. उनमें इंफेक्शन से जीभ सफेद होना, छाले, शरीर पर छोटे-छोटे लाल दानों के साथ पैरों के नीचे छाले दिख रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार गर्मी के दिनों में त्वचा संबंधी रोगों की आशंका बढ़ जाती है. इसके साथ ही लापरवाही बरतने से ये रोग गंभीर भी हो सकते हैं. त्वचा पर लाल रंग के छोटे-छोटे दाने और इनमें खुजली होना आमतौर पर घमौरी के लक्षण हैं. इस स्थिति में शरीर में अधिकतर पसीने वाली जगहों पर छोटे-छोटे लाल दाने हो जाते हैं, जिनमें खूब खुजली होती है. यह पसीने की ग्रंथियों के बंद हो जाने के कारण होता है. यह अधिक गर्मी के कारण तथा शरीर की ठीक प्रकार से सफाई न होने के कारण भी होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है