उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के व्यक्तित्व विकास शिविर के सातवें दिन के प्रथम सत्र में मंगलवार को मुख्य अतिथि सुधांशु कुमार मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं, आज भारत में एक व्यक्ति पर औसतन 25 पेड़ है, जो बहुत कम हैं, हमें इसे बढ़ाने का संकल्प लेना होगा, हमारी परंपरा पेड़ लगाने की रही हैं, परंतु हम अपनी परंपरा को भूलते जा रहे हैं, हमे ऑक्सीजन युक्त पेड़ लगाने की आवश्यकता हैं, हमें अपने दरवाजे पर तुलसी, नीम और आंवला पौधा लगाने पर जोड़ देना चाहिए, जिससे ऑक्सीजन का लेवल बढ़ा रहे. दूसरे सत्र में सात दिन से चल रहे सत्र में दी गयी जानकारी के हिसाब से परीक्षा ली गयी. परीक्षा में कुल 30 प्रश्न वस्तुनिष्ठ थे, सभी प्रश्न एक अंक के थे, परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को पुरस्कार के साथ साथ प्रमाण पत्र दिया जायेगा, परीक्षा फल 19 जून को घोषित की जायेगी. इस मौके पर पुष्कर सिंह, सचिन कुमार, राहुल कुमार, अंजली, मनीष कुमार, नैना, खुशी, अनन्या, अमीषा, दीपेश कुमार, अर्णव आनंद, सुभाष कुमार,साहिल, विश्वजीत के साथ अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है