Loading election data...

गंदगी व मरीजों की सुविधाओं का रखें ध्यान, व्यवस्था पर जतायी नाराजगी

गंदगी व मरीजों की सुविधाओं का रखें ध्यान, व्यवस्था पर जतायी नाराजगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:27 PM
an image

– एसकेएमसीएच में तिरहुत प्रमंडलीय आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण

मुजफ्फरपुर.

एसकेएमसीएच में बुधवार को औचक निरीक्षण के लिए तिरहुत प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम पहुंचे. उन्होंने न्यू इमरजेंसी, पुरानी इमरजेंसी, पैथोलॉजी विभाग व ब्लड बैंक समेत वार्ड की भी व्यवस्था को देखा. वार्ड में उनके पहुंचते ही मरीजों की शिकायतों का पिटारा खुलना शुरू हुआ. मरीज के परिजनों ने इलाज नहीं होने से लेकर डॉक्टर द्वारा दुर्व्यवहार करने की भी शिकायत की. शिकायत मिलने पर आयुक्त ने प्रबंधन के लोगों को जमकर फटकार लगायी. वार्ड में फैली गंदगी देख आयुक्त नाखुश हुए. इसके लिए भी जमकर फटकार लगायी. मरीजों की समस्याएं सुनी, उसके निदान के लिए अधीक्षक को आदेश दिया. इसके बाद आयुक्त ने दवा के भंडारण व उपलब्धता की जानकारी ली. साथ ही इमरजेंसी में इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया. उसके बाद वे स्वास्थ्य प्रबंधक के चैंबर की तरफ गए. वहां दो कमरों पर स्वास्थ्य प्रबंधक का बोर्ड देख कर वहां मौजूद प्रबंधक से पूछा कि आपकी क्या है ड्यूटी. इस पर प्रबंधक अपनी ड्यूटी के बारे में भी आयुक्त को जवाब नहीं दे पाये. इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए उन्होंने फटकार लगायी.

वार्ड में गंदगी देख प्रबंधक को लगायी फटकार

प्रमंडल के आयुक्त ने बुधवार को वार्ड नंबर छह का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वार्ड में फैली गंदगी और कूड़े के ढेर देखकर आयुक्त ने नाराजगी जतायी. उन्होंने मौके पर मौजूद प्रबंधन के लोगों को और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगायी. साफ-सफाई में लापरवाही बरतने पर सख्त चेतावनी दी. मरीज को और बेहतर सुविधा कैसे मिले. इस दृष्टिकोण से निरीक्षण के लिए आए हैं. यहां और इंप्रूवमेंट की जरूरत है. अस्पताल में गंदगी रहने का मामला सेंसिटिव है. एसकेएमसीएच में निरीक्षण के दौरान गंदगी दिखी. सुधार करने का निर्देश दिया. बेड और स्पेस बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. सरवनन एम, प्रमंडलीय आयुक्त सह अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version