पृथ्वी सिर्फ एक, तो हमारी धरती मां की देखभाल करें
पृथ्वी सिर्फ एक, तो हमारी धरती मां की देखभाल करें
-डॉ कनुप्रिया ने एमडीडीएम कॉलेज में रखे विचार -विश्व पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का किया आयोजन मुजफ्फरपुर. प्राचार्य डॉ कनुप्रिया ने कहा-पृथ्वी हमारी मां है.इसकी संरक्षा हमारा कर्तव्य है. पृथ्वी है तो हम हैं. विश्व पृथ्वी दिवस का मकसद पृथ्वी की सेहत को ठीक रखना है. आसपास की धरती को हरा-भरा रखना है. महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय के स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. विभागाध्यक्ष प्रो.नीलम ने कहा कि पृथ्वी दिवस विश्व के 193 देशों में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य प्रकृति को संरक्षित रखना है. पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ पूनम सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2024 के पृथ्वी दिवस का थीम “ग्रह बनाम प्लास्टिक ” है. कार्यक्रम में वनस्पति विज्ञान विभाग की छात्राओं ने ग्लोबल वार्मिंग पर आलेख लिखे. सोनाली, फवीली, सानू, दीक्षा, विजय लक्ष्मी, सौम्या, सुरभि, सलोनी, काजल, अनुष्का, तन्नु, रंजना, सुमन, दिव्या रूपा ने आलेख प्रस्तुत किया. प्राचार्य के साथ शिक्षकों व छात्राओं ने मिलकर पौधे रोपे. धन्यवाद ज्ञापन डाॅ श्वेता यादव ने किया. मौके पर हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ राकेश रंजन, डाॅ विभा रानी, डाॅ रवि भूषण सिंह, डाॅ विपिन, विवेक रंजन, नवीन पार्थ, विजय पाल, सचिन, दीपक, अमित समेत अन्य मौजूद थे.