वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राजकीय महिला पाॅलिटेक्निक में शनिवार को सीनियर छात्राओं ने शैक्षणिक सत्र 2024-2027 में नामांकित छात्राओं के लिए स्वागत समारोह सह फेशर्स मीट का आयोजन किया गया. प्राचार्य डाॅ वरूण कुमार राय, मुख्य अतिथि राय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की चेयरमैन डाॅ मोनालिसा राय व संस्थान के सभी शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्राचार्य डाॅ वरूण राय ने तकनीकी शिक्षा के महत्त्व व संस्थान की ओर से उन्हें उपलब्ध करायी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं से अवगत कराया. कहा कि हमें खुशी है कि विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने संस्थान में सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी हैं. इन संसाधनों का उपयोग कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करें. छात्राएं सही दिशा में अपनी ऊर्जा को लगाएंगे तो निश्चय ही लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे. उन्होंने पिछले सत्र में हुए प्लेसमेंट से भी छात्राओं को अवगत कराया. मुख्य अतिथि डाॅ मोनालिसा राय ने कहा कि नारी हमारे समाज की निर्माता हैं. उन पर परिवार की दोहरी जिम्मेवारी होती है. एक लड़की शिक्षित होगी तो उसका पूरा परिवार शिक्षित होगा. समाज में सकारात्मक परिवर्तन आयेगा. आप भावी इंजीनियर हैं. आप अपने भविष्य और चरित्र निर्माण के प्रति सजग रहें. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत, नृत्य की प्रस्तुति से समां बांध दिया. आकृति, वैष्णवी ने गणेश वंदना से सबको झूमने पर विवश कर दिया. श्रेया, निषिता, श्रुति, विषाखा, जया, काजोल, जिज्ञासा, समृद्धि की प्रस्तुति भी सराही गयी. कंप्यूटर साइंस ब्रांच की रिद्वी मिस फ्रेशर, इलेक्ट्रिकल इंजी. ब्रांच की ज्योति को मिस इव व इलेक्ट्रिाॅनिक्स इंजी. ब्रांच की तारा को रनर अप का ताज मिला. कार्यक्रम में प्रो चाॅंदनी, प्रो रागिनी, प्रो.जो अर्फशा, निर्यायक मंडल की भूमिका में थी. मौके पर संस्थान के प्रो कुंदन शर्मा, प्रो एकता, प्रो जेबा, प्रो उज्जवल पाठक, प्रो अंशुमन, प्रो अनुराग, प्रो आशुतोष आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में डाॅ विनीत कुमार ने कार्यक्रम के आयोजन में शामिल सदस्यों एवं अन्य सभी को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है