रिटायर आईएएस अधिकारी की रजिस्ट्री दस्तावेज में टेंपरिंग, रजिस्ट्री ऑफिस में हड़कंप

53 साल पुराने वर्ष 1971 के रजिस्ट्री की दस्तावेज में की गयी है टेंपरिंग, जिला अवर निबंधक ने नगर थाने में एफआइआर के लिए दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 8:58 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री ऑफिस के रिकॉर्ड रूम में रखे रजिस्ट्री के डीड में टेंपरिंग का बड़ा मामला सामने आया है. 53 साल पुराने यानी वर्ष 1971 के रजिस्टर्ड दस्तावेज में टेंपरिंग कर दिया गया है. जिस जमीन की दस्तावेज में टेंपरिंग किया गया है. वह जमीन बिहार सरकार के एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के परिवार से जुड़ी है. बताया जाता है कि जमीन की धंधे से जुड़े कुछ लोग हड़पने की नियत से रजिस्ट्री के डीड में टेंपरिंग कर दूसरा दस्तावेज लगा दिया है. हालांकि, यह टेंपरिंग कब हुआ. इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. मामले का खुलासा होने के बाद रजिस्ट्री ऑफिस से लेकर रिकॉर्ड रूम तक में हड़कंप मच गया है. हालांकि, मुजफ्फरपुर के जिला अवर निबंधक मनीष कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एक आवेदन दिया है. इसमें टेंपरिंग कर दस्तावेज में जिन-जिन लोगों का नाम दर्ज है. सभी को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है. इधर, पुलिस आवेदन प्राप्त करने के बाद मामले की जांच में जुटी है. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version