रेवा रोड में पुल की रेलिंग तोड़ टैंकर खाई में पलटा, चालक जख्मी

रेवा रोड में पुल की रेलिंग तोड़ टैंकर खाई में पलटा, चालक जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:46 PM

करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड में करजा मलंग स्थान के पास हुई घटना

प्रतिनिधि, मड़वन

करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड में करजा मलंग स्थान के समीप बुधवार की देर शाम एक टैंकर पलट गया़ घटना में चालक जख्मी हो गया़ बताया गया कि एक खाली टैंकर सरैया की ओर से आ रहा था़ इसी दौरान अनियंत्रित होकर करजा मलंग स्थान के समीप पुल की रेलिंग तोड़ते हुए खाई में पलट गया़ इस दौरान अफरातफरी मच गयी़ स्थानीय लोगों ने चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला़ वहीं इसकी सूचना करजा पुलिस को दी गयी़ पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी मड़वन में भर्ती कराया़ चालक भगवानपुर के रतनपुरा के राजू राय का पुत्र बिट्टू कुमार है़ थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि सूचना पर गश्ती गाड़ी को भेजी गयी थी़ टैंकर खाली था़ हादये के बाद टैंकर को जब्त कर लिया गया है़ जख्मी चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version