संतान नहीं होने पर तांत्रिक की शरण में गयी महिला, झाड़-फूंक के बहाने करता रहा सामूहिक दुष्कर्म, ऐंठे लाखों रुपये

अहियापुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने हथौड़ी थाना में आवेदन देकर भदई पंचायत के पितौझिया निवासी विनोद भगत पर झाड़-फूंक करने के बहाने के बहाने बहला-फुसला कर यौन शोषण करने एवं अपने अन्य सहकर्मी से भी यौन उत्पीड़न करवाने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2021 12:51 PM

अहियापुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने हथौड़ी थाना में आवेदन देकर भदई पंचायत के पितौझिया निवासी विनोद भगत पर झाड़-फूंक करने के बहाने के बहाने बहला-फुसला कर यौन शोषण करने एवं अपने अन्य सहकर्मी से भी यौन उत्पीड़न करवाने का आरोप लगाया है.

आवेदन में महिला ने बताया है कि वह पिछले छह माह पूर्व पितौझिया गांव के साहपुर भगवती स्थान पूजा करने आयी. पूजा पाठ के दौरान पुजारी विनोद भगत से मुलाकात हुई. पूजा के दौरान पुजारी विनोद भगत ने महिला को संतान नहीं होने के पीछे घर में बुरे साया होने की बात कही.

महिला ने आवेदन में लिखा कि तांत्रिक पूजा पाठ के लिए साहपुर भगवती स्थान बुलाता रहा. मौका देख कर अपने सहकर्मी के साथ मिलकर यौन शोषण करता रहा. इस दौरान विनोद भगत ने लाखों रुपये भी ऐंठ लिया. हथौड़ी थाना अध्यक्ष विनोद दास ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: पटना में कृषि पदाधिकारी के गायब होने से मचा हड़कंप, दफ्तर जाने के दौरान हो गए लापता, खोज में जुटी पुलिस

Posted By :Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version