मोतीपुर में 34 जगहों पर नल जल योजना छह महीने से ठप

मोतीपुर प्रमंडल अंतर्गत करीब 134 जगहों पर नल जल योजना ठप है. करीब छह माह से अधिक से जलापूर्ति पूरी तरह बंद है. इस कारण संबंधित वार्ड के लोग शुद्ध पेयजल से वंचित हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 9:06 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मोतीपुर प्रमंडल अंतर्गत करीब 134 जगहों पर नल जल योजना ठप है. करीब छह माह से अधिक से जलापूर्ति पूरी तरह बंद है. इस कारण संबंधित वार्ड के लोग शुद्ध पेयजल से वंचित हैं. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने पिछले दिनों नल जल योजना की समीक्षा की. बताया गया कि मुजफ्फरपुर प्रमंडल अंतर्गत 36 और मोतीपुर प्रमंडल अंतर्गत 98 जगहों पर जलापूर्ति नहीं हो रही है. कहीं मोटर खराब तो कुछ जगहों पर बिजली की समस्या के कारण जलापूर्ति बाधित है. उन्होंने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को अविलंब इन बंद पड़ी योजनाओं को चालू करने का निर्देश दिया है. बताया गया कि पिछले दिनों मुजफ्फरपुर प्रमंडल अंतर्गत 2380 योजनाओं का निरीक्षण किया गया. इसमें पाया गया कि वर्तमान में 36 जगहों पर नल जल योजना ठप है. इसी प्रकार मोतीपुर प्रमंडल अंतर्गत 3117 योजनाओं का निरीक्षण किया गया. इसमें से 98 जगहों पर पेयजल की समस्या का पता लगा. डीएम ने अविलंब इन सभी जगहों पर मरम्मत का काम करने का निर्देश दिया. ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो और सरकार का उद्देश्य पूरा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version