जल जीवन हरियाली के तहत 8.26 लाख पौधरोपण का लक्ष्य

जल जीवन हरियाली के तहत 8.26 लाख पौधरोपण का लक्ष्य

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 12:44 AM

मुजफ्फरपुर. डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली अभियान व मनरेगा योजना की समीक्षात्मक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. जिसमें बताया गया कि वर्तमान में जल जीवन हरियाली अभियान की ज़िला रैंकिंग 20 है जिसे बढ़ाने हेतु सभी संबंधित को निर्देशित किया गया. वहीं मनरेगा के तहत इस वर्ष में 8.26 लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य है. जिसे बरसात के इस मौसम में करने के लिए सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को निर्देशित किया गया. पौधरोपण के तहत देशी पौधों को बढ़ावा देने पर बल दिया गया. इसमें प्रगति लाने हेतु सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा से वृक्षारोपण के लक्ष्य नर्सरी की स्थिति, पौधों के उठाव, वाहन की व्यवस्था आदि बिंदु पर फीडबैक लिया गया. सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीविका के साथ समन्वय स्थापित कर नर्सरी का विजिट करने तथा पौधों का उठाव कर पौधरोपण का कार्य सोमवार से शुरू करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को अपने प्रखंड अंतर्गत पंचायतवार लक्ष्य के अनुरूप पौधा का रोपण कर फोटो भेजना तथा डेटा प्रविष्टि करते हुए लेबर इंगेजमेंट बढ़ाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही आधार सीडिंग, आधार आधारित भुगतान, ड्यू पेमेंट, कार्य की पूर्णता, सोशल ऑडिट कराने, ईमास्टर रोल तैयार करने, जॉब कार्ड निर्गत करने, ससमय भुगतान करने तथा आंगनवाड़ी निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त सोखता का निर्माण, कुआं का जीर्णोद्धार, नए जल स्रोतों का सृजन, वाटर हार्वेस्टिंग आदि की भी समीक्षा करते हुए मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश दिया गया. मनरेगा योजना की अलग से विस्तृत बैठक होगी. डीडीसी को योजनाओं की नियमित समीक्षा व माॅनिटरिंग कर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, सहायक समाहर्ता सुश्री डॉ आकांक्षा आनंद, डायरेक्टर डीआरडीए सहित सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा व कनीय अभियंता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version