दस लाख लोगों को भाजपा का प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य : रंजन
दस लाख लोगों को भाजपा का प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य : रंजन
मुजफ्फरपुर.
भाजपा का सदस्यता अभियान को लेकर सोमवार को जिलाध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में जिला के पदाधिकारियों, मंच, मोर्चा अध्यक्ष, पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक हुई़़. इसमें जिला के चार सदस्यीय कमेटी के अलावा मुजफ्फरपुर विधानसभा अंतर्गत शहरी मंडल के प्रभारियों की घोषणा साथ ही साथ सभी जिला परिषद क्षेत्र के सदस्यता प्रभारी की भी घोषणा हुई. जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि जिले में जितने बूथ हैं, वहां दो सौ लोगो को सदस्यता दिलानी है, उन्होंने सभी मंच मोर्चा के लोगों को समझाते हुए कहा कि युवा मोर्चा अठारह वर्ष से ऊपर के युवाओं को सदस्य बनायेंगे, महिला मोर्चा महिलाओं को इसमें जोड़ेगी, घर घर जाकर महिलाओं को इसमें हमें जोड़ना है. किसान मोर्चा से कहा कि किसान सम्मान योजना को पाने वाले जितने भी किसान हैं. गांव-गांव जाकर उन सभी किसानों को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाना है. उसी तरीके से सैनिक प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ को भी बताया कि कैसे वह अपने सदस्यता अभियान को गति दे सकते हैं. अपने जिला को मिले सात लाख के लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद हर विधानसभा क्षेत्र से एक लाख लोगों को जोड़ कर दस लाख सदस्य को बना सकते हैं. इस अवसर पर महामंत्री सचिन कुमार, धर्मेन्द्र साहू, प्रभु कुशवाहा, उपाध्यक्ष उपेन्द्र पासवान, रामनरेश मालाकार, मंत्री धनंजय झा, नचिकेता पाण्डेय, मीडिया प्रभारी डाॅ साकेत शुभम ठाकुर, आशीष अग्रवाल, राकेश पटेल मोर्चा अध्यक्ष विजय पाण्डेय, विकास गुप्ता, भारतरत्न यादव, राशी खत्री, देवांशु किशोर, कपिलेश्वर प्रसाद, विधानसभा प्रभारी सत्यप्रकाश भारद्वाज, उमेश पाण्डेय, राजकुमार साह के साथ अबोध साह, शांतनु शेखर, अमित राठौर, ममता, अभिषेक सिंह आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है