Loading election data...

ट्रक की ठोकर से टाटा कंपनी के सर्विस मैनेजर की मौत, दो कर्मी घायल

कांटी थाना क्षेत्र में सदातपुर दरभंगा मोड़ के पास सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में टाटा कंपनी के सर्विस मैनेजर की मौत हो गयी. वहीं सेल्स टीम के दो सदस्य घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 9:52 PM

सदातपुर स्थित कंपनी में शोरूम में सर्विस मैनेजर था युवक घटना के समय दो कर्मियों के साथ कार से जा रहे थे मैनेजर सीवान जिले के महाराजगंज के हहबा के रहने वाले थे प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र में सदातपुर दरभंगा मोड़ के पास सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में टाटा कंपनी के सर्विस मैनेजर की मौत हो गयी. वहीं सेल्स टीम के दो सदस्य घायल हो गये. मृतक की पहचान सीवान जिले के महाराजगंज के हहबा निवासी जयराम यादव के 38 वर्षीय पुत्र लालबाबू यादव के रूप में हुई. वहीं घायल अभिषेक कुमार (30) और ममता कुमारी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक ऑल्टो कार जैसे ही दरभंगा मोड़ पर मुड़ी कि आगे चल रहे ट्रक के चालक ने ब्रेक लगा दिया़ इससे कार ट्रक के पीछे टकरा गयी. इसी दौरान कार के पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने भी कार में जबदस्त धक्का मार दिया. आगे और पीछे से टक्कर के बाद कार खिलौने की तरह पिचक गयी. आसपास के लोग दौड़कर आये और कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को भी दे दी. लोगों ने बताया कि कार में चालक के साथ दो अन्य लोग भी मौजूद थे. सूचना मिलते थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे, पीएसआइ रजनीकांत, मनोज कुमार चौबे दलबल के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने दोनों जख्मी को अस्पताल भेज दिया़ इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. वाहनों को हटवाकर यातायात चालू कराया हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया़ इसके बाद पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को एक तरफ हटवाकर यातायात को सुचारु कराया. स्थानीय शंभूनाथ चौबे, अखिलेश कुमार, अंकित श्रीवास्तव आदि ने बताया कि लालबाबू यादव (मृतक) सदातपुर स्थित टाटा कंपनी में सर्विस मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. वहीं दोनों घायल भी टाटा कंपनी में ही सेल्स टीम में काम करते थे. थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी है, जबकि दो लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गये हैं. सभी के परिजन को सूचित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version