वैज्ञानिक तरीके से खरीफ फसलों की खेती करने के गुर सिखाये
साहेबगंज. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में सोमवार को कृषि प्रोद्यौगिकी प्रबंध अभिकरण के तत्वावधान में प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यशाला का आयोजन हुआ.
साहेबगंज. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में सोमवार को कृषि प्रोद्यौगिकी प्रबंध अभिकरण के तत्वावधान में प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यशाला का आयोजन हुआ. शुभारंभ बीडीओ अलाउद्दीन अंसारी ने किया. सरैया के कृषि वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार ने वैज्ञानिक तरीके से खरीफ फसलों की खेती करने की जानकारी दी. उन्होंने 10 से 20 जून तक धान का बिचड़ा गिराने की सलाह दी. अध्यक्षता आत्मा अध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने की. मौके पर एटीएम अभिमन्यु कुमार, लेखापाल ब्रजेश पांडेय, किसान सलाहकार सोमनाथ मिश्रा, सुकेश रंजन राज, मोहन लाल, हरिलाल सहनी, रौशन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है