टीबी एक जानलेवा बीमारी, इससे बचाव जरूरी
सकरा़ रेफरल अस्पताल के सभा भवन में शनिवार को डिफरियेंटेड टीबी केयर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
रेफरल अस्पताल में डिफरियेंटेड टीबी केयर पर हुई कार्यशाला सकरा़ रेफरल अस्पताल के सभा भवन में शनिवार को डिफरियेंटेड टीबी केयर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिला संचारी रोग पदाधिकारी डाॅ सीके दास एवं रेफरल अस्पताल सकरा के प्रभारी डाॅ मो मशीहउद्दीन ने किया. डाॅ सीके दास ने कहा कि टीबी एक जानलेवा एवं घातक बीमारी है. इससे बचाव आवश्यक है. उन्होंने इसके लिए टीबी मरीजों को 11 फिजिकल एवं पांच लैब जांच कराने को कहा. उन्होंने सभी 16 प्रकार की जांच की जानकारी दी. साथ ही कहा कि उक्त सभी जांच के बाद टीबी मरीजों को मौत के खतरे से बचाया जा सकता है. प्रशिक्षण में दिल्ली स्थित चाई संस्था के रुद्रांशी वैष्णव, राकेश वर्मा एवं जिला समन्वयक आशुतोष कुमार ने टीबी बीमारी के लक्षण, रोग से बचाव एवं उपचार के साथ सावधानियों पर चर्चा की. प्रशिक्षण में स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार, चिकित्सक, एएनएम, जीएनएम, लैब टेक्निशियन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है