मीनापुर सीएचसी में टीबी मरीजों को मिलेगी ट्रूनॉट की सुविधा
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅ सीके दास ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीनापुर में मंगलवार को ट्रूनॉट मशीन का उद्धघाटन किया.
शरीर दो प्रतिशत भी टीबी से ग्रसित है, तो भी पता चल जायेगा पहले की जांच में टीबी 40 प्रतिशत होने पर ही पता चलता था मीनापुर: जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅ सीके दास ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीनापुर में मंगलवार को ट्रूनॉट मशीन का उद्धघाटन किया. इससे अब टीबी मरीजों को बेहतर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज या यक्ष्मा केन्द्र मुजफ्फरपुर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. ट्रूनॉट मशीन से टीबी मरीज का तुरंत पता चल सकेगा. इसके लिए लोगों को अब तक शहर का चक्कर लगाना पड़ता था. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीनापुर में टीबी मरीजों की जांच के लिए नयी मशीन लगने से लोगों में सुविधा मिल सकेगी़ इस मशीन के माध्यम सें शरीर अगर दो प्रतिशत भी टीबी से ग्रसित हैं, तो भी पता चल जायेगा़ पहले की जांच में टीबी शरीर में 40 प्रतिशत फैलने पर ही पता चल पाता था़ मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राकेश कुमार, डाॅ महेंद्र कुमार, लैब टैक्नीशियन कमल किशोर सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है