Loading election data...

आनंद विहार जाने वाली दोनों क्लोन हुई रि-सिड्यूल, प्लेटफॉर्म पर हो-हल्ला

मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिये खुलने वाली नियमित दोनों क्लोन स्पेशल को रि-सिड्यूल कर चलाया गया. जिसके कारण यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर हो-हल्ला किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 10:01 PM
an image

मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिये खुलने वाली नियमित दोनों क्लोन स्पेशल को रि-सिड्यूल कर चलाया गया. जिसके कारण यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर हो-हल्ला किया. सोमवार को गाड़ी संख्या- 05219 मुजफ्फरपुर आनंद विहार ढाई घंटे रि-सिड्यूल होने की वजह से दोपहर के 1.30 बजे के बजाये शाम के 5.23 बजे आनंद विहार के लिये खुली. वहीं गाड़ी संख्या-05283 रि-सिड्यूल होने के कारण सुबह के 6.30 के बजाये 8.30 बजे खुली. यह गाड़ी मंगलवार को भी दो घंटे रि-सिड्यूल हो कर चलेगी. बरौनी-नयी दिल्ली हमसफर में खराब चाय की शिकायत चलती ट्रेन में खराब चाय को लेकर भी शिकायत शुरू हो गयी है. गाड़ी संख्या-02563 बरौनी-नयी दिल्ली तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन में खराब चाय मिलने पर यात्रियों ने शिकायत की है. यात्री निशित रंजन ने रेलमदद, आइआरसीटीसी व रेलसेवा को टैग कर बताया कि ट्रेन में मिलने वाली चाय की गुणवत्ता बहुत ही खराब है. इसको लेकर कभी कोई छानबीन या जांच नहीं होती है. जिस वजह से खराब चीजें यात्रियों के बीच बेची जाती है. ———————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version