टीसीएस के नेशनल क्वालिफायर टेस्ट के लिए 26 तक आवेदन

TCS National Qualifier Test

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 6:31 PM

एमआइटी में पहुंचे टीसीएस के अधिकारी छात्र-छात्राओं के साथ प्री-प्लेसमेंट टॉक मुजफ्फरपुर. एमआइटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से शुक्रवार को टाटा कंसल्टेंसी सर्विस के नेशनल क्वालिफायर टेस्ट- 2024 को लेकर प्री-प्लेसमेंट टॉक का आयोजन किया गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विस कोलकाता से पहुंचे कैंपस हायरिंग रेक्रूटर आर.साईं किरण व उनके सहयोगी रनोजीत दास ने प्लेसमेंट ड्राइव की जानकारी दी. बताया कि प्रत्येक वर्ष टाटा कंसल्टेंसी सर्विस की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाता है. सत्र 2020-24 के छात्र www.nextstep.tcs.com पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आर साईं ने बताया कि आवेदन की आखिरी तिथि 26 अप्रैल निर्धारित है. टेस्ट 4 जून को होगा. कई छात्रों ने इस टेस्ट से संबंधित सवाल भी पूछे हैं. संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी दीपक कुमार चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया. साथ में सभी छात्रों को इस टेस्ट की तैयारी अच्छे से करने को कहा. संस्थान के प्रभारी प्राचार्य डाॅ सीबी राय ने सभी छात्रों को इस टेस्ट में भाग लेने को कहा. मौके पर संस्थान के वरीय शिक्षक डॉ अमरेश कुमार राय, प्रो.विजय कुमार, प्रो.श्वेता, डॉ मिथलेश कुमार राय समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version