टीडीसी पार्ट वन स्पेशल परीक्षा 18 से

टीडीसी पार्ट वन स्पेशल परीक्षा 18 से

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 9:35 PM
an image

एडमिट कार्ड जारी

-चार सत्र के 24,433 स्टूडेंट्स ने किया है आवेदन

-शनिवार से काॅलेजाें में बांटा जायेगा एडमिट कार्ड

मुजफ्फरपुर.

टीडीसी पार्ट वन स्पेशल परीक्षा के लिए बीआरएबीयू ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 18 नवंबर से शुरू हाेगी. शुक्रवार काे काॅलेजाें में अवकाश है. ऐसे में शनिवार से काॅलेजाें में एडमिट कार्ड बंटेगा. परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान ने बताया कि परीक्षा विभाग की ओर से काॅलेजाें काे एडमिट कार्ड ऑनलाइन भेज दिया गया है.

काॅलेज उसे डाउनलाेड करके प्राचार्य के हस्ताक्षर व मुहर के बाद छात्र-छात्राओं काे उपलब्ध करायेंगे. इस परीक्षा में चार सत्र के प्रमाेटेड व अनुपस्थित स्टूडेंट्स काे शामिल किया जा रहा है. विवि में पिछले सत्र से चार वर्षीय स्नातक काेर्स लागू हाेने के कारण थ्री इयर डिग्री काेर्स के पार्ट वन की स्पेशल परीक्षा करायी जा रही है. इसके लिए चार सत्र के 24,433 स्टूडेंट्स ने आवेदन किये हैं.

पांच जिलों में 12 परीक्षा केंद्र बनाये गये

परीक्षा विभाग की ओर से पांच जिलाें में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. मुजफ्फरपुर में एलएनटी काॅलेज, श्याम नंदन सहाय काॅलेज व डाॅ जगन्नाथ मिश्र काॅलेज काे परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वैशाली में भी तीन केंद्र बनाये गये हैं. वहीं सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण में 2-2 परीक्षा केंद्र हैं. सभी परीक्षार्थियाें का एडमिट कार्ड उनके काॅलेज में ही भेजा गया है. बता दें कि विवि से दिसंबर में स्पेशल परीक्षा की काॅपियाें का मूल्यांकन कराकर अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट जारी करने की याेजना है. सत्र 2019-22, 2020-23, 2021-24 व 2022-25 के प्रथम वर्ष की परीक्षा में जाे छात्र प्रमाेटेड हैं, या किसी कारण से परीक्षा में अनुपस्थित थे, उनके लिए यह अंतिम अवसर है. इसके बाद प्रथम वर्ष के लिए काेई परीक्षा नहीं ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version