शिक्षक ने फाइनेंस कंपनी के खिलाफ की शिकायत

मनियारी थाना क्षेत्र के रहने वाले शिक्षक इन्द्रशेखर कुमार ने एक फाइनेंस कंपनी के खिलाफ अधिक लोन की राशि वसूलने की काजीमोहम्मदपुर थाने में शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 7:42 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर मनियारी थाना क्षेत्र के रहने वाले शिक्षक इन्द्रशेखर कुमार ने एक फाइनेंस कंपनी के खिलाफ अधिक लोन की राशि वसूलने की काजीमोहम्मदपुर थाने में शिकायत की है. उन्होंने बताया है कि वे एक निजी कंपनी से दो लाख का होम लोन लिए थे. पहली किस्त में उन्हे 72 हजार रुपए मिले थे. शेष राशि दो किस्तों में देने की बात कही गई थी. लेकिन, उन्होंने पैसा नहीं लिया. जबरन उसको 94 महीने का इएमआइ बांध दिया. दो साल से अधिक हो गए, वे लगातार अपनी इएमआइ कट जाते रहे. सुबह में कॉल आया कि आपका 178 ड्यूज है. ब्रांच जाकर चेक किया तो बताया गया कि 3178 रुपए ड्यूज है. उनको आशंका है कि उनके साथ गलत हो रहा है. थानेदार रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version