बंदरा में भीषण गर्मी की चपेट में आने से शिक्षक बेहोश

भीषण गर्मी की चपेट में आने से बुधवार को एक शिक्षक बेहोश हो गये. महज संयोग था कि विद्यालय में आने के बाद शिक्षक बेहोश हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 9:09 PM
an image

बंदरा़ भीषण गर्मी की चपेट में आने से बुधवार को एक शिक्षक बेहोश हो गये. महज संयोग था कि विद्यालय में आने के बाद शिक्षक बेहोश हुए. बताया गया कि मध्य विद्यालय रत्नमनिया के शिक्षक विनय कुमार तीसरी कक्षा की किताब लाने के लिए बीआरसी गये थे. करीब 11 बजे किताब लेकर विद्यालय में पहुंचे और बाइक खड़ी कर क्लासरूम में पहुंचते-पहुंचते बेहोश होकर गिर गये. इससे अफरातफरी का माहौल हो गया. पानी का छींटा मारकर उन्हें होश में लाया गया. एचएम दीपक प्रसाद सिंह ने बताया कि शिक्षक को होश में लाने के बाद उन्हें डॉक्टर से इलाज कराया गया. पूरी तरह से ठीक हो जाने पर उन्हें घर पहुंचा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version