बोलेरो की ठोकर से घायल शिक्षक की मौत, सड़क जाम

विशुनपुरपट्टी पंचायत के रजवाड़ा पूर्वी निवासी शिक्षक सुबोध कुमार (29) का शव घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 9:54 PM

नाजुक स्थिति में किया गया था पटना रेफर, इलाज के दौरान तोड़ा दम रजवाड़ा में शर्मा चौक के पास टायर जलाकर जताया गया विरोध साहेबगंज. विशुनपुरपट्टी पंचायत के रजवाड़ा पूर्वी निवासी शिक्षक सुबोध कुमार (29) का शव घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. लोग ढांढ़स बंधाने में लगे थे. जानकारी हो कि बीते शनिवार को वे बाइक से देवरिया जा रहे थे. इस दौरान देवरिया थाना क्षेत्र के झपही देवी के पास साहेबगंज-देवरिया मार्ग पर बोलेरो की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इलाज के लिए उन्हें मुजफ्फरपुर के एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था. पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद रविवार को घर पर शव लाया गया. वहीं शव पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने रजवाड़ा में शर्मा चौक के पास टायर जलाकर एसएच 74 को जाम कर दिया. सभी लोग आपातकालीन स्थिति में समुचित इलाज की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि साहेबगंज व देवरिया स्थित हॉस्पिटल में घायलों के समुचित इलाज करने के बजाय रेफर कर दिया जाता है. सूचना पर पहुंचे दारोगा पुनीत कुमार व प्रमुख पति विकेश कुमार सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. जाम चार से पांच बजे रहा़ इधर, विधायक डॉ राजू कुमार सिंह राजू ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version