विद्यालय से घर लौट रही शिक्षिका की हादसे में मौत

विद्यालय से घर लौट रही शिक्षिका की हादसे में मौत

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 10:38 PM
an image

प्रतिनिधि, पानापुरथाना क्षेत्र के खरिका पटेल चौक पर गुरुवार की शाम ट्रांजिट मिक्सचर मशीन से कुचलकर एक शिक्षिका की मौत हो गयी. शिक्षिका की पहचान मीनापुर के पिपराहा निवासी मो इम्तियाज की 40 वर्षीया पत्नी गजाला रूही फातमा के रूप में हुई है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा के लिए कार्रवाई की मांग करते हुए एनएच को जाम कर किया. मौके पर थानाप्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता व जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए. परिजन के अनुसार, शिक्षिका कांटी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मधुबन में कार्यरत थी. स्कूल से लौटकर खरिका में घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान एनएच किनारे नाला निर्माण में काम कर रही अनियंत्रित ट्रांजिट मिक्सचर मशीन ने शिक्षिका को कुचल दिया, जिससे शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद जब तक लोग वहां जुटे, तब तक चालक ट्रांजिट मिक्सचर मशीन लेकर फरार हो गया. थानाप्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version