मझौलिया में गंदी बात करने पर शिक्षक, सस्पेंड

मझौलिया अंचल के मध्य विद्यालय मझरिया शेख में बोर्ड पर अश्लील चित्र बनाने और छात्र छात्राओं से अश्लीत बातें करने में आरोपित शारीरिक शिक्षक गेना लाल शर्मा निलंबित हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 7:04 PM

बेतिया. मझौलिया अंचल के मध्य विद्यालय मझरिया शेख में बोर्ड पर अश्लील चित्र बनाने और छात्र छात्राओं से अश्लीत बातें करने में आरोपित शारीरिक शिक्षक गेना लाल शर्मा निलंबित हो गये हैं. इसका आदेश स्थापना संभाग के डीपीओ कुमार अनुभव ने जारी किया है. डीइओ रजनीकांत प्रवीण के निर्देश पर मझौलिया बीडीओ सह सचिव प्रखंड नियोजन इकाई को भेजे पत्र में उक्त शिक्षक को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही संचालित करने के लिए आदेशित किया है.

ब्लैक बोर्ड पर अश्लील चित्र बनाया

उक्त पत्र में बीइओ मझौलिया के जांच प्रतिवेदन का हवाला देकर कार्रवाई करने को कहा है. आरोपित शारीरिक शिक्षक गेना लाल शर्मा के द्वारा ब्लैक बोर्ड पर अश्लील चित्र बनाकर छात्रों को दिखाने को लेकर जांच प्रतिवेदन और आरोप पत्र बीइओ द्वारा सौंपे जाने पर यह कार्रवाई की गई है. पत्र में आदेशित किया गया है कि एक पक्ष के अंदर विभागीय कार्रवाई संचालित कर कठोर व वृहद दंड अधिरोपित करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version