छह हजार से अधिक शिक्षक नहीं बना रहे ऑनलाइन हाजिरी

छह हजार से अधिक शिक्षक नहीं बना रहे ऑनलाइन हाजिरी

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 12:20 AM

मुजफ्फरपुर. जिले के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के ई.शिक्षाकोष पाेर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश के बाद भी जिले के छह हजार से अधिक शिक्षक इसका अनुपालन नहीं कर रहे हैं. जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 3317 सरकारी विद्यालयों में 3286 स्कूलों में शिक्षकों ने एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराना शुरू किया है. वहीं अब भी 31 ऐसे स्कूल मिले हैं जहां से एक भी शिक्षक ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करायी. मुशहरी में सर्वाधिक छह, बाेचहां में पांच, गायघाट, कुढ़नी और सकरा में चार-चार साहेबगंज में दो के साथ ही छह प्रखंडों में एक-एक स्कूल में एक भी शिक्षक ने ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनायी. शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि अब इसी हाजिरी के आधार पर शिक्षकों का वेतन बनेगा. जो शिक्षक हाजिरी नहीं बनाएंगे. उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा. यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क कर इसका निराकरण कराने को कहा गया है. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए 15 तक ऑनलाइन आवेदन मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने इसको लेकर डीइओ को पत्र भेजकर अधिक से अधिक शिक्षकों का सुनिश्चित कराने को कहा है. कहा गया है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर 27 जून से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 15 जुलाई तक शिक्षकों की ओर से सेल्फ नोमिनेशन के लिए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. जिला स्तर पर डिस्ट्रिक्ट सलेक्शन कमेटी और राज्य स्तर पर स्टेट सलेक्शन कमेटी की ओर से अग्रसारित किये जाने वाले शिक्षकों के आवेदन को केंद्रीय स्तर पर स्क्रीनिंग के लिए शामिल किया जाएगा. जिला स्तर पर कमेटी में जिला शिक्षा पदाधिकारी अध्यक्ष होंगे. वहीं प्रदेश स्तर के पदाधिकारी या प्रतिनिधि के साथ ही जिला स्तर पर डीएम की ओर से मनोनित एक शिक्षाविद् सदस्य के रूप में शामिल होंगे. इवैल्युएशन मार्किंग के बाद जिला स्तरीय कमेटी से तीन शिक्षकों का चयन कर विजिलेंस क्लियरेंस सर्टिफिकेट के साथ ऑनलाइन माध्यम से स्टेट कमेटी को भेजा जाएगा. इसके बाद आगे की कमेटियाें की ओर से प्रक्रिया की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version